ओम मिथरवाल (फाइल फोटो)
- ओम मिथरवाल ने जीता कांस्य.
- जीतू राय ने किया निराश.
- कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय निशानेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. निशानेबाज ओम मिथरवाल ने पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा के कांस्य पदक जीत लिया है. हालांकि, जीतू राय ने अंत में थोड़ा निराश किया.
मिथरवाल ने 50 मिटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में बारत को कांस्य पदक दिलाया. उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया. वहीं जीतू राय ने निराश किया. वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए. मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया. मिथरवाल ने पहली सीरीज में 89, दूसरी में 90, तीसरी सीरीज में 92, चौथी सीरीज में 95, पांचवीं सीरीज में 62 और आखिरी सीरीज में 94 का स्कोर किया. बता दें कि शीर्ष 8 निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया. बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता, वहीं भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथारवल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
मिथरवाल ने 50 मिटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में बारत को कांस्य पदक दिलाया. उन्होंने कुल 201.1 स्कोर के साथ कांसे पर कब्जा जमाया. वहीं जीतू राय ने निराश किया. वह 105 का स्कोर कर पहले ही पदक की दौड़ से बाहर हो गए. मिथरवाल और जीतू ने यहां क्वालीफिकेशन में क्रमश: पहला और छठा स्थान हासिल करते हुए फाइनल में प्रवेश किया.
जीतू ने कुल 542 का स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनई तो वहीं मिथरवाल ने 549 का स्कोर किया. मिथरवाल ने पहली सीरीज में 89, दूसरी में 90, तीसरी सीरीज में 92, चौथी सीरीज में 95, पांचवीं सीरीज में 62 और आखिरी सीरीज में 94 का स्कोर किया. बता दें कि शीर्ष 8 निशानेबाजों ने फाइनल में जगह बनाई.
इससे पहले भारत के अनुभवी निशानेबाज जीतू राय ने ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया. बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता, वहीं भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथारवल ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं