विश्व के 15वीं वरीयता प्राप्त फर्नाडो वर्दास्को ने मैड्रिड ओपन के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त स्पेनी खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 3-6, 7-5 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मैड्रिड:
विश्व के 15वीं वरीयता प्राप्त फर्नाडो वर्दास्को ने मैड्रिड ओपन के अंतिम-16 दौर के मुकाबले में विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त स्पेनी खिलाड़ी राफेल नडाल को 6-3, 3-6, 7-5 से हरा दिया। दोनों स्पेनी खिलाड़ियों ने शानदार टेनिस का मुजायरा पेश किया, लेकिन इस दौरान दोनों ने कई बेजां गलतियां भी कीं।
दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला गया यह मैच तीन घंटे नौ मिनट चला। यह मैच इतना जोरदार और कांटे का था कि इसे देख रहा एक दर्शक बेहोश हो गया। उसे चिकित्सकीय सहायता दी गई। यह दर्शक नडाल का प्रशंसक बताया जा रहा है और वह अपने चहेते खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर जाता देखकर आहत था।
दर्शकों से खचाखच भरे स्टेडियम में खेला गया यह मैच तीन घंटे नौ मिनट चला। यह मैच इतना जोरदार और कांटे का था कि इसे देख रहा एक दर्शक बेहोश हो गया। उसे चिकित्सकीय सहायता दी गई। यह दर्शक नडाल का प्रशंसक बताया जा रहा है और वह अपने चहेते खिलाड़ी को टूर्नामेंट से बाहर जाता देखकर आहत था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं