मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 18 से 26 फरवरी के बीच होने वाले 2012 ओलिंपिक क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान अंसुता लाकरा को दी गई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:
मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 18 से 26 फरवरी के बीच होने वाले 2012 ओलिंपिक क्वालीफायर्स टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान अंसुता लाकरा को दी गई है।
इस 18 सदस्यीय टीम का चयन अजरबेजान के साथ हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इटली, कनाडा और यूक्रेन की टीमें हिस्सा लेंगी। इसकी विजेता टीम को ओलम्पिक में खेलने का मौका मिलेगा।
भारत का पहला मैच 18 फरवरी को यूक्रेन के साथ होना है जबकि 19 फरवरी को उसका सामना कनाडा, 21 फरवरी को पोलैंड, 22 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और 24 फरवरी को इटली के साथ होगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : योगिता बाली, सविता
डिफेंडर : जसप्रीत कौर, जयदीप कौर, सुभद्रा प्रधान।
मिडफील्डर : पी. सुशीला चानू, अंसुता लाकरा (कप्तान), किरनदीप कौर (उपकप्तान), दीपिका, रितु रानी, मुक्ता पर्वा बार्ला।
फारवर्ड : पूनम रानी, वंदना कटारिया, रानी, सौंदर्या येंडाला, अनुराधा देवी, रोसेलिन डुंग डुंग, जसजीत कौर हांडा।
स्टैंडबाई : रजनी (गोलकीपर), पिंकी देवी (डिफेंडर), एमएन पोनम्मा (मिडफील्डर), दीप ग्रेस एक्का (मिडफील्डर), अनुपा बार्ला (फारवर्ड) और लिली चानू (फारवर्ड)।
इस 18 सदस्यीय टीम का चयन अजरबेजान के साथ हुई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में प्रदर्शन के आधार पर किया गया है।
इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा पोलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इटली, कनाडा और यूक्रेन की टीमें हिस्सा लेंगी। इसकी विजेता टीम को ओलम्पिक में खेलने का मौका मिलेगा।
भारत का पहला मैच 18 फरवरी को यूक्रेन के साथ होना है जबकि 19 फरवरी को उसका सामना कनाडा, 21 फरवरी को पोलैंड, 22 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका और 24 फरवरी को इटली के साथ होगा।
भारतीय टीम इस प्रकार है :
गोलकीपर : योगिता बाली, सविता
डिफेंडर : जसप्रीत कौर, जयदीप कौर, सुभद्रा प्रधान।
मिडफील्डर : पी. सुशीला चानू, अंसुता लाकरा (कप्तान), किरनदीप कौर (उपकप्तान), दीपिका, रितु रानी, मुक्ता पर्वा बार्ला।
फारवर्ड : पूनम रानी, वंदना कटारिया, रानी, सौंदर्या येंडाला, अनुराधा देवी, रोसेलिन डुंग डुंग, जसजीत कौर हांडा।
स्टैंडबाई : रजनी (गोलकीपर), पिंकी देवी (डिफेंडर), एमएन पोनम्मा (मिडफील्डर), दीप ग्रेस एक्का (मिडफील्डर), अनुपा बार्ला (फारवर्ड) और लिली चानू (फारवर्ड)।