डेनमार्क की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने यूरो 2012 क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोपेनहेगन:
डेनमार्क की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने यूरो 2012 क्वालीफाईंग टूर्नामेंट के लीग मुकाबले में पुर्तगाल को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ डेनमार्क ने यूईएफए यूरोपीयन चैम्पियनशिप- 2012 के मुख्य चरण में खेलने की योग्यता भी हासिल कर ली। समाचार एजेंसी 'सिन्हुआ' के मुताबिक, मैच का शुरुआती गोल डेनमार्क की ओर से माइकल क्रोहन-डेहली ने 13वें मिनट में किया। पुर्तगाल टीम ने मैच में कई मौके गंवाए। मेजबान डेमार्क की ओर से निकलास बेंडटनर ने दूसरा गोल किया। मैच का अंतिम गोल पुर्तगाल की टीम की ओर से किया गया। इस मुकाबले में अपनी टीम की हौंसला आफजाई के लिए पार्केन स्टेडियम में डेनमार्क के लगभग 37,000 समर्थक मौजूद थे।