धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी नाबाद पारी को अनमोल करार दिया, और कहा कि वह ऐसा खेले, जैसे करियर के शुरू में खेला करते थे।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हैदराबाद:
भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में अपनी नाबाद 87 रन की पारी को अनमोल करार दिया, और कहा कि वह ऐसा खेले, जैसे कि अपने करियर के शुरू में खेला करते थे। धोनी ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं सामान्यत: अपने प्रदर्शन को आंकने में विश्वास नहीं करता, लेकिन हां यह पारी मेरे लिए अनमोल थी। पिछले कुछ सालों में मैंने कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और यह उनमें से एक है। उन्होंने कहा, एक बार जब मैंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी करना शुरू किया, तब से अपने खेल को नया स्वरूप दिया है। मेरी यह पारी बेहद संतुलित थी। भारतीय कप्तान ने कहा, मैंने कई शॉट हवा में खेलने के प्रयास किए, जबकि अमूमन आजकल मैं ऐसा नहीं करता। मैं कवर क्षेत्र में शॉट मारने का काफी अभ्यास कर रहा हूं। मुझे लगा कि इसे आजमाने का यह सही मौका है और यह अच्छा रहा। इस शृंखला को बदला चुकता करने के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन धोनी ऐसा नहीं मानते। उन्होंने कहा, मुझे बदला बहुत कड़ा शब्द लगता है। यदि आप इंग्लैंड शृंखला पर गौर करोगे, विशेषकर उसके दूसरे चरण में, तो हमने अच्छा खेल दिखाया। हमने रन बनाए, लेकिन दुर्भाग्य से बारिश के कारण और गेंद में भारीपन होने से गेंदबाजों के लिए उस पर ग्रिप बनाना मुश्किल हो गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिकेट, महेंद्र सिंह धोनी, इंग्लैंड, पहला वनडे