चेन्नई सुपर किंग्स एमए चिदम्बरम स्टेडियम में त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाफ अपने विजय अभियान क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
चेपक:
मौजूदा चैम्पियन और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में एमए चिदम्बरम स्टेडियम में रविवार को वेस्टइंडीज की त्रिनिदाद एंड टोबैगो के खिलाफ अपने विजय अभियान क्रम को जारी रखने के इरादे से उतरेगी। वहीं त्रिनिदाद की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में वापसी करने की होगी। सुपर किंग्स ने अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की केप कोबराज टीम को चार विकेट से हराया था। इस टूर्नामेंट में सुपर किंग्स ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं जिनमें से एक में उसे जीत मिली है जबकि एक मुकाबले में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है। दो अंक लेकर सुपर किंग्स अपने ग्रुप में तीसरे स्थान पर है। त्रिनिदाद टीम अब तक खेले अपने दोनों मुकाबले हार चुकी है। ऐसे में सुपर किंग्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की होगी वहीं त्रिनिदाद टीम मुख्य दौर के मुकाबले में पहली जीत की तलाश में होगी। सलामी बल्लेबाज माइकल हसी, मुरली विजय, सुरेश रैना, एस. बद्रीनाथ, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो पर सुपर किंग्स की बल्लेबाजी निर्भर करेगी। ब्रावो ने पिछले मैच में कोबराज के खिलाफ 25 गेंदों पर नाबाद 46 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। डग बोलिंजर, एल्बी मोर्कल, रविचंद्रन अश्विन और शादाब जकाती गेंदबाजी की बागडोर सम्भालेंगे। दूसरी ओर, त्रिनिदाद टीम को पिछले मुकाबले में न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) के खिलाफ सुपर ओवर में हार का मुंह देखना पड़ा था। इस मुकाबले में कम स्कोर बनाने के बावजूद त्रिनिदाद के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी कर एनएसडब्ल्यू को टाई खेलने पर मजबूर कर दिया था। त्रिनिदाद के लिए उसके बल्लेबाजों और गेंदबाजों का एक साथ न चलना चिंता का विषय है। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और एड्रियन बाराथ पर टीम को तेज शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। कप्तान डेरेन गंगा, डेरेन ब्रावो और दिनेश रामदीम मध्यक्रम को मजबूती प्रदान करेंगे वहीं गेंदबाजी की बागडोर रवि रामपॉल, शेर्विन गंगा और सुनील नारायन के कंधों पर होगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विजय, अभियान, सुपर किंग्स