विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2011

गेल के आगे वार्नर फेल, बेंगलुरू फाइनल में

डेविड वार्नर का शतकीय प्रहार क्रिस गेल के तूफान और विराट कोहली की आक्रामकता के आगे फीका पड़ गया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: डेविड वार्नर का शतकीय प्रहार क्रिस गेल के तूफान और विराट कोहली की आक्रामकता के आगे फीका पड़ गया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की बेजान पिच पर एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यू साउथ वेल्स का रनों का पहाड़ लांघकर छह विकेट की जीत के साथ चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। साउथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में डेनियल हैरिस का शतक बेकार गया था तो आज वार्नर की बारी थी जिन्होंने रिकॉर्ड 11 छक्कों की मदद से नाबाद 123 रन बनाए थे। इस बीच, उन्होंने डेनियल स्मिथ (42 गेंद पर 62 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 146 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की, जिससे न्यू साउथ वेल्स पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर दो विकेट पर 203 रन बना गया। लेकिन पिछले मैच में अंतिम गेंद पर 215 रन का लक्ष्य हासिल करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने नौ गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। गेल ने 41 गेंद पर आठ चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 92 रन बनाए तो कोहली ने 49 गेंद पर नाबाद 84 रन बनाए जिससे बेंगलुरू ने केवल 18.3 ओवर में चार विकेट पर 204 रन बनाए। गेल और कोहली ने जैसे को तैसा की भाषा में दूसरे विकेट के लिए 141 रन जोड़े। कोहली ने दस चौके और तीन छक्के लगाए। जब बेंगलुरू को 15 गेंद पर 22 रन चाहिए थे तब उन्होंने स्टार्क पर पहले छक्का और फिर दो चौके लगाए। मोहम्मद कैफ (नाबाद 13) ने लगातार दो चौके लगाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यू साउथ वेल्स की तरफ से चारों विकेट पैट कमिन्स ने लिए। बेंगलुरू रविवार को फाइनल में मुंबई इंडियन्स और समरसेट के बीच चेन्नई में होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉयल चैलेंजर्स, टॉस, गेंदबाजी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com