पीसीबी के चैयरमैन एजाज बट ने सफ़ाई दी है कि उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से अपने कार्यकाल को बढा़ने की सिफ़ारिश नहीं की है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची:
पीसीबी के चैयरमैन एजाज बट ने सफ़ाई दी है कि उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रपति से अपने कार्यकाल को बढा़ने की सिफ़ारिश नहीं की है। हालांकि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से हुई उनकी मुलाकात के बारे में उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। बट 3 साल पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नियुक्त हुए थे। उनका कायर्काल 8 अक्तूबर 2011 को ख़त्म हो रहा है। ख़बरें आ रही थीं कि बट राष्ट्रपति से अपने कार्यकाल में 6 महीने का वक्त और चाहते हैं। अब भी तय नहीं हो पाया है कि बट अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं।