विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2016

लड़के को उसका कुत्ता पसंद नहीं था, बेंगलुरु की युवती ने शादी से किया इनकार | चैट हुआ वायरल

लड़के को उसका कुत्ता पसंद नहीं था, बेंगलुरु की युवती ने शादी से किया इनकार | चैट हुआ वायरल
बेंगलुरु: बेंगलुरु की एक युवती को अपना कुत्ता इतना प्यारा है कि उसने एक भावी दूल्हे को सिर्फ इसलिए खारिज कर दिया, क्योंकि लड़के को युवती के कुत्ते को लेकर कुछ समस्या थी.

कृष्णा वालिया नाम की यह युवती इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. दरअसल उन्होंने शादी का एक प्रस्ताव सिर्फ इसलिए ठुकरा दिया क्योंकि उनके भावी दूल्हे का कहना था कि वह नहीं चाहता कि कुत्ता उन दोनों की जिंदगी का हिस्सा बने.

इसके बाद मिस वालिया के फेसबुक चैट का स्नैपशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.



जब कृष्णा के भावी दूल्हे ने उससे कहा कि पालतू कुत्ते से उनका प्यार 'जीवन का एक चरण' हो सकता है और उन्हें अपनी प्राथमिकताओं को तय करना चाहिए. इस पर कृष्णा ने कहा, 'निश्चित रूप से एक कुत्ता पालना जीवन का अस्थायी चरण नहीं है. मैं अपने कुत्ते को किसी के लिए नहीं छोड़ सकती.'

बाद में कृष्णा को अपने कुत्ते के प्रति लगाव पर लड़के की ओर से जवाब भी मिला, 'यह सब कहने के लिए मुझे माफ करना. लेकिन ऐसा ही है तो आप कुत्ते से ही शादी कर लें.'

इसके बाद फेसबुक और ट्विटर पर लोग जमकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.

फेसबुक पर एक व्यक्ति ने कमेंट किया, 'उन्होंने सही किया! आप जिनसे प्यार करते हैं अगर कोई उनके लिए थोड़ा सा भी समझौता नहीं कर सकता, फिर चाहे वह पालतू जानवर हों, शौक हों या करियर. तो वह आपके लायक नहीं है. और फिर अंत में उसकी प्रतिक्रिया! मुझे तो लगता है कि लड़की ने उसे ब्लॉक करके और अपनी जिंदगी से निकाल दिया होगा, जो सही भी है.'

एक अन्य व्यक्ति ने लड़के का पक्ष लेते हुए ट्वीट किया, 'लड़की को छोड़कर उसने सही फैसला लिया, कोई उस व्यक्ति के साथ क्यों रहे जो परिवार से ज्यादा कुत्ते को महत्व देता हो.'

कई अन्य लोगों ने कहा, 'कैसे हो सकता है कि कोई कुत्ते से प्यार न करे.'

आपका इस बारे में क्या कहना है, आप नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपने जवाब दे सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, कुत्ता, दूल्हा, युवती, कृष्णा वालिया, सोशल मीडिया, शादी, Viral, Dog, Bengaluru, Woman, Refused To Marry, Krishna Walia, Social Media, Facebook, Twitter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com