
नक्सली और आतंकी हमले में जवानों की शहादत पर भड़की लड़की ने पीएम नरेंद्र मोदी से की ये अपील.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुकमा हमले में भारतीय जवानों की शहादत पर लड़की को आया गुस्सा
वीडियो संदेश जारी कर पीएम और गृहमंत्री से की कार्रवाई की मांग
लोगों से धर्म गुरुओं के झांसे में आने के बजाय खुद से पढ़ने की अपील
वीडियो को देखकर लगता है कि लड़की ने खुद मोबाइल से इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. उसने देश की गरीबी, भुखमरी की ओर भी सरकार का ध्यान दिलाने की कोशिश की है. वह देश के लोगों से अपील कर रही है कि वे देशविरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों का बिल्कुल भी साथ न दें. वह कह रही है कि किसी इंसान के लिए देश से बढ़कर कुछ नहीं है.
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह लड़की कौन है और कहां रहती है. इसके बाद भी इसके बनाए वीडियो को लोग सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं.
मालूम हो कि पिछले साल नवंबर में जम्मू कश्मीर के उड़ी में हुए आतंकी हमले में करीब 19 भारतीयों की शहादत के बाद कई लोग वीडियो जारी कर अपने भाव जाहिर कर चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं