विज्ञापन

Skincare का सीक्रेट अब SALE में! बेहद सस्ते में पाएं Hyphen, Foxtale, Plix जैसे टॉप ब्रांड्स के Face Serums

Face Serums At Low Price: अब ग्लो पाना है आसान और बजट में भी फिट, क्योंकि स्किनकेयर का सीक्रेट अब सेल में! Hyphen, Foxtale, Plix जैसे टॉप ब्रांड्स के फेस सीरम मिल रहे हैं बेहद कम कीमत में. Vitamin C, Hyaluronic Acid और Acne-Control एक्टिव्स से भरपूर ये प्रोडक्ट्स देंगे आपकी स्किन को रियल ब्राइटनेस और डीप केयर.

Skincare का सीक्रेट अब SALE में! बेहद सस्ते में पाएं Hyphen, Foxtale, Plix जैसे टॉप ब्रांड्स के Face Serums
Hyphen, Foxtale, Plix जैसे टॉप ब्रांड्स के फेस सीरम पर बेस्ट डील्स

Face Serums At Low Price: अब खूबसूरत और हेल्दी स्किन पाना सिर्फ़ एक रूटीन का हिस्सा नहीं, बल्कि एक स्मार्ट शॉपिंग मूव भी बन चुका है, क्योंकि Amazon की The Beauty Sale में Hyphen, Foxtale, DOT & KEY, Plix जैसे टॉप स्किनकेयर ब्रांड्स के फेस सीरम मिल रहे हैं बेहद सस्ते दामों में. ये सेल 22 जुलाई तक लाइव है, और इसमें आपको मिलेंगे ऐसे प्रोडक्ट्स जो आपकी स्किन को न सिर्फ़ ग्लो देंगे बल्कि पिगमेंटेशन, डलनेस और एक्ने जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाएंगे. इस सेल में डिस्काउंट्स 20% से लेकर 30% तक जा रहे हैं, और साथ ही कुछ प्रोडक्ट्स पर कूपन डिस्काउंट और गिफ्ट ऑफर्स भी मिल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: इस Beauty Sale से खरीदें Serum, Mask, Shampoo, Oil सब कुछ, वो भी आधे से भी कम कीमत में!
ये भी पढ़ें: अब Personality को दें नया और अट्रैक्टिव टच, Deo और Perfumes की प्रीमियम वैरायटी पर पाएं शानदर छूट!


Hyphen, Foxtale, Plix जैसे टॉप ब्रांड्स के फेस सीरम पर बेस्ट डील्स 

1. Foxtale 

Foxtale का 15% Vitamin C Face Serum, जो L-Ascorbic Acid और Vitamin E से बना है, स्किन को ब्राइट और ग्लोइंग बनाने में बेहद असरदार माना जाता है.

2. Hyphen 

Hyphen का Anti Acne Serum, जिसमें Azelaic Acid, Salicylic Acid और Tea Tree Extract शामिल हैं, एक्ने और ब्रेकआउट्स को टारगेट करता है और स्किन को साफ़ और बैलेंस्ड बनाए रखता है. 

3. Plix 

Plix के सीरम्स में आपको मिलेंगे Guava Extract, Niacinamide और Hyaluronic Acid जैसे एक्टिव्स जो स्किन को डीपली हाइड्रेट करते हैं और रेडिएंट लुक देते हैं.

4. Minimalist 

Minimalist का ये सीरम 10% विटामिन C, एथिल एस्कॉर्बिक एसिड से बना है और PHA युक्त है. ये सेंसेटिव स्किन के लिए तैयार किया गया है. वहीं, ये यूनिसेक्स सीरम ब्राइटनिंग और हाइड्रेटिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

5. Pilgrim 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

Pilgrim का ये सीरम 10% विटामिन सी सीरम है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाता है. 5% नियासिनमाइड, हायलूरोनिक और ग्लाइकोलिक एसिड के साथ इसे तैयार किया गया है. ब्लैक स्पॉट्स और पिगमेंटेशन को कम करता है और ऑयली, कॉम्बिनेशन जैसी स्किन पर इस्तेमाल किया जा सकता है. 

ये डील्स भी देखें 

अगर आप अपनी स्किनकेयर रूटीन को अपग्रेड करना चाहते हैं या पहली बार अच्छे फेस सीरम ट्राय करना चाहते हैं, तो ये मौका बिल्कुल मिस करने लायक नहीं है. चाहे आपकी स्किन हो ऑयली, ड्राई या सेंसिटिव, इन ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स हर टाइप के लिए परफेक्ट हैं. तो अब वक्त है अपनी स्किन को वो केयर देने का जिसकी वो हकदार है, वो भी बजट में. Amazon की The Beauty Sale में शामिल होकर आप पा सकते हैं वो ग्लो जो हर नज़र को रोक दे. जल्दी करें, क्योंकि ये सेल सिर्फ़ 22 जुलाई तक ही है!

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com