विज्ञापन

Women के Ethnic Co-Ords से लेकर Western Co-Ord Sets तक, 1000 रुपये के अंदर ऐसी शानदार Deals नहीं मिलेगी आपको!

Women Co-ord Sets Under 1000 Rupees: वीमेन के लिए फैशन में अब स्टाइल और बजट दोनों का तालमेल मिलना आसान हो गया है. एथनिक को-ऑर्ड्स से लेकर वेस्टर्न सेट्स तक, हर लुक को परफेक्ट बनाने वाले आउटफिट्स अब 1000 रुपये के अंदर उपलब्ध हैं. ये को-ऑर्ड्स हर मौके पर आपको ट्रेंडी और एलिगेंट लुक देंगे. इतने कम दाम में मिलने वाली ये डील्स न सिर्फ जेब पर हल्की हैं, बल्कि क्वालिटी और डिज़ाइन में भी किसी से कम नहीं.

Women के Ethnic Co-Ords से लेकर Western Co-Ord Sets तक, 1000 रुपये के अंदर ऐसी शानदार Deals नहीं मिलेगी आपको!
वीमेन के एथनिक और वेस्टर्न Co-Ord Sets पर शानदार डील्स

Stylish Ethnic And Western Co-ord Sets Under 1000 Rupees: इंडियन फैशन की दुनिया में को-ऑर्ड सेट्स ने एक खास जगह बना ली है, खासकर वीमेन के लिए जो स्टाइल और आराम दोनों को साथ लेकर चलना चाहती हैं. एथनिक को-ऑर्ड्स की बात करें तो ये ट्रेडिशनल आउटफिट को एक मॉडर्न ट्विस्ट देते हैं. कुर्ता-पैंट सेट, शरारा सूट, और फ्लोरल प्रिंट्स जैसे ऑप्शंस में मिलने वाले ये आउटफिट्स शादी, पूजा या ऑफिस के लिए एकदम उपयुक्त हैं. वहीं, अगर बात करें वेस्टर्न को-ऑर्ड्स की, तो ये आउटफिट्स यंग वीमेन के बीच खासे लोकप्रिय हैं. क्रॉप टॉप और ट्राउज़र सेट, बेल्टेड शॉर्ट्स के साथ टॉप, या फिर स्ट्राइप्ड पैंट्स के साथ कोट, ये सभी स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देने में सक्षम हैं. Myntra की Mega Savings Sale पर इन सेट्स को बेहद अट्रैक्टिव डिज़ाइन और आरामदायक फैब्रिक में पेश किया है, जो पहनने में हल्के और देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं. खास बात यह है कि इनकी कीमतें इतनी अफोर्डेबल हैं कि 1000 रुपये के अंदर ही आपको कई शानदार ऑप्शन मिल जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: LOreal से लेकर Dove, Pantene, BBLUNT तक, मात्र 199 रुपये से शुरू है Shampoo पर Best Deals


ये भी पढ़ें: भूलकर भी बच्चों का ये Ethnic Wear Collection न करें मिस, हाई क्वालिटी मटेरियल के साथ मिलेगा अफोर्डेबल प्राइस!


 

वीमेन के एथनिक और वेस्टर्न Co-Ord Sets पर शानदार डील्स 

1. VIBE VISION

VIBE VISION का ये को-ऑर्ड सेट ट्राउजर के साथ फ्लोरल कढ़ाई वाला वी-नेक ट्यूनिक के साथ आता है. इसे आप किसी ख़ास ओकेजन पर कैरी कर सकते हैं. इसका कलर काफी सुंदर है और कैरी करने के बाद भी काफी अट्रैक्टिव लगता है. 


2. SINGNI

SINGNI का ये कढ़ाईदार प्यारे कॉटन टॉप ट्राउज़र को-ऑर्ड सेट कई कलर ऑप्शन में आपको मिल जाएगा. इसमें आपको कई सारे साइज भी मिल जाएंगे. 

3. glitchez

जो लोग वेस्टर्न को-ऑर्ड सेट्स की तलाश में हैं उनके लिए ये स्मोक्ड सीरसकर रेगुलर फिट को-ऑर्ड सेट एक परफेक्ट ऑप्शन है. ये सेट दिखने में काफी स्टाइलिश लुक देता है. 

4. Anouk

Anouk का ये ट्राउजर को-ऑर्ड्स के साथ प्रिंटेड शर्ट-कॉलर ट्यूनिक ऑफिस या कॉलेज वियर के लिए अच्छा ऑप्शन है. ये पहनने में काफी कम्फर्टेबल है. 70% ऑफ के बाद इसे आप मात्र 959 रुपये में खरीद सकते हैं.  

5. Athena

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीमेन के लिए पिंक कलर में फ्यूशिया सॉलिड वन शोल्डर टॉप और ट्राउज़र सेट 989 रुपये में बेहद अफोर्डेबल ऑप्शन है. ये ब्लैक कलर में भी आपको मिल जाएगा. इसे आप पार्टी या आउटिंग के लिए कैरी कर सकती हैं. 

ये डील्स भी देखें 


Myntra की Mega Savings Sale पर इन को-ऑर्ड सेट्स की एक बड़ी रेंज उपलब्ध है, जहां आपको एथनिक और वेस्टर्न दोनों तरह के ऑप्शंस मिलेंगे. खास बात यह है कि कई ब्रांड्स लिमिटेड टाइम डील्स और डिस्काउंट्स के साथ ये आउटफिट्स पेश कर रहे हैं, जिससे आप 70% तक की बचत कर सकती हैं. चाहे आप सिंपल प्रिंट्स पसंद करती हों या सेक्विन वर्क वाले पार्टी वियर, हर स्टाइल में कुछ न कुछ ऐसा जरूर मिलेगा जो आपके बजट में फिट बैठेगा. 1000 रुपये के अंदर इतने सारे ऑप्शन मिलना किसी सौगात से कम नहीं है. ये को-ऑर्ड सेट्स न केवल आपके वॉर्डरोब को अपडेट करते हैं, बल्कि आपको हर मौके पर एक परफेक्ट लुक भी देते हैं. अगर आप अपने स्टाइल को एक नया आयाम देना चाहती हैं, तो ये डील्स आपके लिए एक बेहतरीन शुरुआत हो सकती हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com