
भारत के अंकुर मित्तल ने 52वीं आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप में शनिवार को पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया. चैंपियनशिप में भारत का यह सातवां स्वर्ण पदक है. इससे पहले भारत के दो निशानेबाज जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक अपनी झोली में डाल चुके हैं.
Bravo! India continues it's fabulous form at @ISSF_Shooting World Championships. #TOPSAthlete Ankur Mittal majestically shoots a GOLD in the Men's Double Trap Event following a shoot off involving 3 shooters. Congratulations to him on this brilliant achievement!#KheloIndia pic.twitter.com/bfoSBglR8F
— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) September 8, 2018
सौरभ चौधरी ने 10 मी. एयर पिस्टल, तो ह्रदय हजारिका ने 10 मी. एयर राइफल वर्ग में दुनिया भर को भारत की शूटिंग ताकत के बारे में एहसास कराया है. इन दोनों के अलावा अर्जुन सिंह चीमा ने भी इसी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता, जबकि भारतीय टीम सौरभ के शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की बदौलत रजत पदक जीतने में सफल रही
यह भी पढ़ें: अंजुम मोदगिल और अपूर्वी चंदेला ने हासिल किया ओलिंपिक टिकट
Congratulations @mittalankur92 #AnkurMittal win #Gold in #DoubleTrap and #TeamIndia #bronze in #DoubleTrap Junior #ISSFWC #ISSF #changwon #IndianShooting pic.twitter.com/C0CNGFFxk8
— Seema Tomar (@seematomar_) September 8, 2018
बहरहाल, डबल ट्रैप की बात करें, तो 26 साल के अंकुर ने 150 में 140 का स्कोर किया और शूटऑफ में प्रवेश किया. शूटऑफ में भारतीय निशानेबाज का सामना चीन के यियांग यांग और स्लोवाकिया के हुबर्ट आंद्रेज से हुआ. अंकुर ने शूटऑफ में चीन के निशानेबाज को 4-3 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.
VIDEO: पिछले दिनों एशियाई खेलों में सुशील कुमार ने सबसे ज्यादा निराश किया.
स्लोवाकिया के आंद्रेज को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.