
राजस्थान में सचिन और गहलोत जैसे कई बड़े नेता हैं जो वसुंधरा राजे को टक्कर दे सकते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
राजस्थान में कांग्रेस नहीं करेगी सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान
गुजरात में भी अपनाई थी यही रणनीति
पंजाब में सीएम पद के उम्मीदवार का ऐलान होने से हुआ था फायदा
राजसमंद हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान और केंद्र सरकार से मांगा जवाब
पंजाब में मिला फायदा, गुजरात में नुकसान
गुजरात में कांग्रेस की कम सीटें आने की एक वजह पार्टी की ओर से सीएम पद का चेहरा न होना माना जाता है. गुजरात में पार्टी के पास कोई बड़ा या कद्दावर नेता नहीं था. लेकिन राजस्थान में सचिन पायलट जैसे युवा और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जैसे कई नेता मौजूद हैं तो भी पार्टी इन पर दांव लगाने से क्यों पीछे हट रही है. जबकि अब 'प्रेसिडेंशियल' चुनाव का जमाना है जिसमें जनता जानना चाहती है कि आखिर उनका नेता कौन होगा. पंजाब में पार्टी ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को चेहरा बनाया था और पार्टी ने बहुमत के साथ जीत दर्ज की थी.
वीडियो : सरकार की नीतियों से है किसान नाराज
गुटबाजी का खतरा?
सचिन पायलट इस समय राजस्थान में कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और राहुल गांधी के करीबी हैं. वह वसुंधरा राजे सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं के साथ कई बार सड़कों पर उतर चुके हैं. बीच में उनके और अशोक गहलोत के बीच मतभेद की भी खबरें आ चुकी हैं. सचिन पायलट ने कार्यकर्ताओं के बीच भविष्य का सीएम बनने की पूरी छवि बनाई है. दूसरी ओर अशोक गहलोत राजस्थान में दो बार मुख्यमंत्री बन चुके हैं राजस्थान की राजनीति में अच्छा-खासा प्रभाव है. वह गुजरात चुनाव में प्रभारी रह चुके हैं. इसके अलावा सीपी जोशी, नमो नारायण मीणा, भंवर जितेंद्र सिंह और गिरिजा व्यास जैसी कई बड़े नेता हैं. ऐसे में कांग्रेस की रणनीति यही हो सकती है सीएम पद के लिए नाम की घोषणा करके पार्टी में गुटबाजी बढ़ सकती है. लेकिन क्या सीएम पद के लिए नाम की घोषणा न करना एक बड़ी गलती नहीं होगी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं