विज्ञापन

Rajasthan School Closed: राजस्थान में बारिश से बाढ़ के हालात, 15 जिलों में स्कूल बंद

Rajasthan School Closed: राजस्थान में हो रहे लगातार बारिश की वजह से स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

Rajasthan School Closed: राजस्थान में बारिश से बाढ़ के हालात, 15 जिलों में स्कूल बंद
नई दिल्ली:

Rajasthan School Closed: राजस्थान में बीते चौबीस घंटे से जारी भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सवाई माधोपुर, बारां, कोटा, झालावाड़ और धौलपुर जैसे जिलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सवाई माधोपुर के कई इलाकों में पांच फीट तक पानी भर गया है. राज्य सरकार ने एहतियात के तौर पर 15 जिलों में स्कूलों की छुट्टी घोषित की है. इनमें अजमेर, बारां, झालावाड़, जैसलमेर, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, धौलपुर, खैरथल-तिजारा, अलवर, भीलवाड़ा, टोंक, कोटा, उदयपुर, अजमेर और डीग शामिल हैं। कुछ जिलों में बुधवार से दो दिन और कुछ में तीन दिन की छुट्टियां घोषित की गई हैं.

 गांवों और कस्बों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूटा

NH-552 पर औगाड़ पुलिया बह जाने से सवाई माधोपुर-श्योपुर मध्यप्रदेश मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. तेज बारिश से रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है. सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन की पटरियां जलमग्न हो गई हैं. गाड़ियों को धीमी गति से गुजारा जा रहा है. बारिश के चलते कई नदी-नाले उफान पर हैं. बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण कई छोटे गांवों और कस्बों का मुख्य मार्गों से संपर्क टूट गया है. बीते 24 घंटे में बारां, भरतपुर, अलवर और सवाई माधोपुर समेत कई जिलों में एक से तीन इंच तक बारिश दर्ज की गई है. जयपुर सहित अन्य इलाकों में भी मंगलवार देर रात से ही तेज बारिश का सिलसिला जारी है. 

कई इलाकों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने बुधवार को कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं भरतपुर, धौलपुर और करौली में भी भारी बारिश की चेतावनी के साथ रेड अलर्ट जारी किया गया है. अलवर, बारां, दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आया मानसूनी सिस्टम अब कमजोर होकर लो-प्रेशर में तब्दील हो चुका है जो वर्तमान में राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में सक्रिय है. मानसून की ट्रफ लाइन श्रीगंगानगर और दिल्ली के बीच गुजर रही है, जिससे अगले दो दिन तक तेज बारिश की संभावना बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-HSSC CET Answer Key: हरियाणा सीईटी परीक्षा के लिए आंसर-की जारी, hssc.gov.in से करें डाउनलोड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com