विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2018

जयपुर में महिलाओं के साथ लूट के सबसे अधिक मामले

गृह मंत्रालय ने बताया कि एक जनवरी 2014 से 31 जनवरी 2018 तक 42 पुलिस जिलों में महिलाओं के साथ नकदी, मोबाइल, आभूषण लूट 1931 मामले दर्ज हुए. 

जयपुर में महिलाओं के साथ लूट के सबसे अधिक मामले
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: जयपुर में महिलाएं कहीं से भी सुरक्षित नहीं नजर आ रही हैं. राजस्थान विधानसभा में बुधवार को बताया गया कि राज्य के पुलिस जिलों के मुकाबले जयपुर में महिलाओं के साथ लूट के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं. वर्ष 2014 से जनवरी 2018 तक 742 महिलाओं के साथ लूट के मामले प्रकाश में आये हैं.

भाजपा विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा पूछे गये प्रश्न के लिखित उत्तर में गृह मंत्रालय ने बताया कि एक जनवरी 2014 से 31 जनवरी 2018 तक 42 पुलिस जिलों में महिलाओं के साथ नकदी, मोबाइल, आभूषण लूट 1931 मामले दर्ज हुए. 

यह भी पढ़ें - कैमरे में कैद : पूर्वी दिल्ली में घर के बाहर युवती के गले से चेन छीनी, भीड़ ने लुटेरों को दबोचा

जयपुर के जयपुर पूर्व में सबसे अधिक 233 मामले, जयपुर पश्चिम में 220,जयपुर दक्षिण में 197, और जयपुर ग्रामीण में 49, और जयपुर उत्तर में 43 मामलें दर्ज किये गये. वहीं कोटा शहर में महिलाओं के साथ लूट के 121 मामले , अजमेर में 112 मामले और उदयपुर में 100 मामले दर्ज किये गये.

महिलाओं के साथ लूट के दर्ज कुल 1931 मामलों में से 832 मामलों में सामान जब्त किया गया तो वहीं 1835 मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.  

VIDEO : तीन बंदरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
बाड़मेर में 'बम' बन आबादी पर गिरता प्लेन, जानें कैसे आखिरी सेकंड में लिए पायलट के फैसले ने बचा लिया
जयपुर में महिलाओं के साथ लूट के सबसे अधिक मामले
तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने छात्र की कर दी पिटाई, विरोध प्रदर्शन के बाद मांगी माफी
Next Article
तिलक लगाकर स्कूल आने पर प्रिंसिपल ने छात्र की कर दी पिटाई, विरोध प्रदर्शन के बाद मांगी माफी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com