
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करौली जिले के हिंडौन में कर्फ्यू
हिंसक घटनाओं में शामिल करीब 1,000 उपद्रवी गिरफ्तार
175 मामले दर्ज हुए हैं
यह भी पढ़ें: भारत बंद के एक दिन बाद राजस्थान में भड़की हिंसा, भीड़ ने 2 दलित नेताओं के घर में लगाई आग
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) एन आर के रेड्डी ने बताया कि कल दलितों के प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसक घटनाओं के बाद हिंडोन सिटी में आज व्यापार मंडल और अन्य जाति के लोगों ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र में जूलुस निकाला. उन्होंने कहा कि भीड़ को काबू में करने के लिये पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े, लाठीचार्ज और रबड़ की गोलियां चलायीं. रेड्डी ने बताया कि बंद के दौरान आज और कल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई हिंसक घटनाओं में करीब 170 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. हिंडौन कस्बे को छोड़कर सभी जगह स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण है. सात-आठ स्थानों पर निषेधाज्ञा जारी है. हिंसक घटनाओं में शामिल 1,000 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है और 175 मामले दर्ज किये गये हैं.
यह भी पढ़ें: 2019 का लोकसभा चुनाव, मोदी सरकार के चार साल और दलितों से जुड़ीं ये 5 घटनाएं
करौली जिला कलेक्टर अभिमन्यु कुमार ने बताया कि लगभग 5,000 लोगों की उग्र भीड़ ने वर्तमान भाजपा विधायक राजकुमारी जाटव और कांग्रेस के पूर्व विधायक भरोसी लाल जाटव के घर में आग लगा दी. कस्बे में अन्य स्थानों पर आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिये कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया.उन्होंने बताया कि आज कस्बे में पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाओं के बाद सुबह से स्थिति तनावपूर्ण थी. विधायक और पूर्व विधायक के घर में आगजनी की घटना के बाद कल सुबह तक के लिये कस्बे में कर्फ्यू लगा दिया गया. करौली पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने बताया कि आगजनी और पत्थरबाजी की घटना के बाद लगभग 40 लोगों को हिरासत में लिया गया है.
VIDEO: भारत बंद के दौरान 9 की मौत
गंगापुर सिटी में हिसंक घटनाओं के बाद बिगड़ी कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिये कल रात से आज सुबह आठ बजे तक के लिये कर्फ्यू लगाया गया था. सवाईमाधोपुर जिला कलेक्टर के सी वर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी में अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और यहां निषेधाज्ञा जारी है. उन्होंने बताया कि कर्फ्यू आज सुबह हटा लिया गया. रेड्डी ने बताया कि संपत्ति को हुए नुकसान और क्षतिग्रस्त वाहनों की संख्या का आकलन किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं