विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

पंजाब में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कॉलेज परिसर में छात्रों का एक समूह धरना दे रहा था.

पंजाब में छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारी ने खुद को गोली मारी
पुलिस उपाधीक्षक बलजिंदर सिंह संधू ने खुद को गोली मार ली.
फरीदकोट: पंजाब के फरीदकोट जिले के जैतो में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ने छात्रों के प्रदर्शन के दौरान अपने लाइसेंसी हथियार से खुद को कथित रूप से गोली मार कर खुदकुशी कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कॉलेज परिसर में छात्रों का एक समूह धरना दे रहा था. कुछ दिन पहले कुछ छात्रों के साथ हुए दुर्व्यवहार के विरोध में छात्र यह प्रदर्शन कर रहे थे.

यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी की

उन्होंने बताया कि पुलिस उपाधीक्षक बलजिंदर सिंह संधू जब मौके पर प्रदर्शनकारी छात्रों को शांत कराने पहुंचे तो उनमें से कुछ ने उनकी 'निष्ठा' पर सवाल उठाए. अधिकारी ने बताया कि जैसे ही कुछ छात्रों ने पुलिस उपाधीक्षक की निष्ठा पर सवाल उठाए तो उन्होंने अपना हथियार निकाला और खुद को गोली मार ली. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है.

VIDEO : थाने में ASI ने इंस्पेक्टर को मारी गोली, फिर खुद की ली जान


संधू को सरकारी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com