
इंडियन आइडल में दूसरे नंबर पर रहे पंजाब के गायक खुदाबख्श के बारे में सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.तस्वीर: एलवी रेवंत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल-9 में सेकेंड रनर अप रहे गायक खुदाबख्श
बेहद गरीबी परिवार में पले बढ़े हैं पंजाब के खुदाबख्श
मां दूसरे के घरों में धोती हैं बर्तन, बेटे ने गायकी में नाम कमाकर दिया तो
विनर बनने पर फिल्म बाहुबली में सिंगिंग कर चुके सिंगर एलवी रेवंत को ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपए और महिंद्रा की तरफ से एक गाड़ी इनाम में दी गई. इसके अलावा रेवंत को सोनी म्यूजिक के साथ गाना गाने का कॉन्ट्रेक्ट भी मिला है. कहा जा रहा था कि खुदाबक्श शो के विनर बन सकते हैं. शो के जज भी उनके कायल थे और लोगों की भी उनकी आवाज पसंद थी, लेकिन सबसे ज्यादा वोट पाकर एल वी रेवंत इंडियन आइडल 9 के विजेता बने.
रेवंत के लिए सबसे दिलचस्प मोमेंट तब रहा जब क्रिकेट की दुनिया के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया, जो कि रेवंत का नाम था. सचिन ने रेवंत को बधाई दी. सचिन की ओर से सम्मान पाकर रेवंत बेहद खुश दिखाई दिए. शो में सचिन की एंट्री बल्ले और गेंद के साथ हुई. आते ही सचिन के फैंस उनके नाम के नारे लगाने लगे.
शो के होस्ट करण वाही और पारितोष त्रिपाठी के साथ सुनील ग्रोवर भी आए. डॉक्टर गुलाटी के नाम से मशहूर सुनील ने सिंगिंग शो के दौरान रिंकु भाभी बनकर सभी कंटेस्टेंट और दर्शकों को खूब हंसाया. सुनील ग्रोवर और सुगंधा मिश्रा भी शो में शिरकत करने पहुंचे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं