योगेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का ध्यान दिल्ली के बजाय पंजाब, गोवा और गुजरात पर अधिक है
नई दिल्ली:
स्वराज इंडिया के प्रमुख योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी का इस्तेमाल 'स्टेपनी' की तरह कर रहे हैं और उन्हें दिल्ली का मुख्यमंत्री पद छोड़कर पंजाब पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली का इस्तेमाल स्टेपनी के तौर पर करना बंद करना चाहिए. उन्हें यह पद छोड़कर पंजाब पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यदि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है, तो उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करना चाहिए.
यदि उनकी पार्टी हारती है, तब भी उन्हें उस राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.' 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक रैली में लोगों से कहा था कि यह सोचकर वोट डालें कि आप अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री (पंजाब का) बनाने के लिए वोट डाल रहे हैं. बाद में केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री उसी राज्य से होगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि 'आप' का ध्यान दिल्ली के बजाय पंजाब, गोवा और गुजरात पर अधिक है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली का इस्तेमाल स्टेपनी के तौर पर करना बंद करना चाहिए. उन्हें यह पद छोड़कर पंजाब पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यदि उनकी पार्टी पंजाब में सत्ता में आती है, तो उन्हें पंजाब के मुख्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण करना चाहिए.
यदि उनकी पार्टी हारती है, तब भी उन्हें उस राज्य पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.' 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने सोमवार को एक रैली में लोगों से कहा था कि यह सोचकर वोट डालें कि आप अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री (पंजाब का) बनाने के लिए वोट डाल रहे हैं. बाद में केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया कि पंजाब का अगला मुख्यमंत्री उसी राज्य से होगा. योगेंद्र यादव ने कहा कि 'आप' का ध्यान दिल्ली के बजाय पंजाब, गोवा और गुजरात पर अधिक है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अरविंद केजरीवाल, योगेंद्र यादव, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, आम आदमी पार्टी, स्वराज अभियान, Arvind Kejriwal, Yogendra Yadav, Punjab Assembly Polls 2017, Aam Aadmi Party, Swaraj Abhiyaan, Khabar Assembly Polls 2017