
आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घोषणा की कि पार्टी के संगरूर से सांसद भगवंत मान उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ जलालाबाद निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
पंजाब में अपने 11-दिवसीय दौरे के पहले दिन बादल परिवार के राजनीतिक घरेलू मैदान जलालाबाद में एक रैली में केजरीवाल ने कहा कि अगर बादल अपना मन बदलते हैं और किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की सोचते हैं, तो भगवंत मान भी उनका 'पीछा' करेंगे.
भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में शीला दीक्षित को हराया था. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब में मुझे यह अवसर मिला है. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अमृतसर की उनकी पारंपरिक सीट की जगह जलालाबाद से चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी. भगवंत मान 2014 के आम चुनाव में संगरूर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केजरीवाल दूसरों के पीछे छिप रहे हैं. उन्होंने 'आप' प्रमुख को विधानसभा चुनाव में अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती दी.
पंजाब में अपने 11-दिवसीय दौरे के पहले दिन बादल परिवार के राजनीतिक घरेलू मैदान जलालाबाद में एक रैली में केजरीवाल ने कहा कि अगर बादल अपना मन बदलते हैं और किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने की सोचते हैं, तो भगवंत मान भी उनका 'पीछा' करेंगे.
भगवंत मान ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली में शीला दीक्षित को हराया था. मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि पंजाब में मुझे यह अवसर मिला है. उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह को अमृतसर की उनकी पारंपरिक सीट की जगह जलालाबाद से चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी. भगवंत मान 2014 के आम चुनाव में संगरूर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
वहीं सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि केजरीवाल दूसरों के पीछे छिप रहे हैं. उन्होंने 'आप' प्रमुख को विधानसभा चुनाव में अपने खिलाफ लड़ने की चुनौती दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भगवंत मान, पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, सुखबीर सिंह बादल, अकाली दल, आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल, पंजाब, Bhagwant Mann, Punjab Assembly Polls 2017, Sukhbir Singh Badal, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Punjab