विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2016

अगर पंजाब में कांग्रेस सत्ता में आई तो युवाओं को 50 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे : अमरिंदर सिंह

अगर पंजाब में कांग्रेस सत्ता में आई तो युवाओं को 50 लाख स्मार्टफोन बांटे जाएंगे : अमरिंदर सिंह
कैप्टन अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: युवाओं को लुभाने के प्रयास के तहत पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने रविवार को कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वह एक साल के मुफ्त डाटा के साथ 50 लाख स्मार्ट फोन बांटेगी. इसके जरिये उन्हें सशक्त बनाया जाएगा और डिजिटल रूप से जोड़ा जाएगा.

अमरिंदर सिंह ने यह घोषणा राज्य के हजारों युवाओं की मौजूदगी में यहां 'कैप्टन स्मार्ट कनेक्ट' योजना शुरू करने के दौरान की.

उन्होंने वादा किया कि जिन लोगों ने स्मार्टफोन के लिए खुद को रजिस्टर कराया है, वे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के 100 दिन के भीतर इसे पा सकेंगे. योजना के तहत पांच साल की अवधि में 50 लाख स्मार्टफोन का वितरण करने का वादा किया गया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब विधानसभा चुनाव 2017, अमरिंदर सिंह, कांग्रेस, स्मार्टफोन, चुनावी वादा, चंडीगढ़, पंजाब, Punjab Assembly Polls 2017, Amrinder Singh, Congress, Smartphone, Chandigarh, Punjab