
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि मुसलमानों के हित सपा में सुरक्षित नहीं हैं (फाइल फोटो).
लखनऊ:
बसपा प्रमुख मायावती ने आज कहा कि मुसलमानों के हित सपा में सुरक्षित नहीं हैं और सपा को वोट देने का मतलब भाजपा की जीत सुनिश्चित करना है.
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय को यह समझना बहुत जरूरी है कि उनका हित सपा में बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं .. अब दो खेमों में बंटी सपा को वोट देने का मतलब है भाजपा को मजबूत करना और उसे जिताना.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से सपा सरकार बनी है, तब से कानून का राज समाप्त हो गया है और उसकी जगह गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक, भ्रष्ट और सांप्रदायिक तत्वों का जंगलराज चल रहा है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा परिवार में आपसी वर्चस्व को लेकर मचे घमासान की वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति और दयनीय हो गई है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार की ड्रामेबाजी और ढुलमुल नीति एवं भाजपा से उसकी मिली-भगत के कारण ही प्रदेश में अनेक छोटे बड़े सांप्रदायिक दंगे हुए और लाखों लोग प्रभावित हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मायावती ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय को यह समझना बहुत जरूरी है कि उनका हित सपा में बिल्कुल सुरक्षित नहीं हैं .. अब दो खेमों में बंटी सपा को वोट देने का मतलब है भाजपा को मजबूत करना और उसे जिताना.’’ उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब से सपा सरकार बनी है, तब से कानून का राज समाप्त हो गया है और उसकी जगह गुंडों, बदमाशों, माफियाओं, अराजक, भ्रष्ट और सांप्रदायिक तत्वों का जंगलराज चल रहा है.
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सपा परिवार में आपसी वर्चस्व को लेकर मचे घमासान की वजह से कानून व्यवस्था की स्थिति और दयनीय हो गई है. उन्होंने कहा कि सपा सरकार की ड्रामेबाजी और ढुलमुल नीति एवं भाजपा से उसकी मिली-भगत के कारण ही प्रदेश में अनेक छोटे बड़े सांप्रदायिक दंगे हुए और लाखों लोग प्रभावित हुए.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बसपा, मायावती, समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2017, बीजेपी, BSP, Samajwadi Party, UP, UP Assembly Election 2017, BJP, BSP Chief Mayawati