चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को मनोहर पर्रिकर की सलाह, 'पेड न्यूज से रहें सतर्क'

चुनाव से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को मनोहर पर्रिकर की सलाह, 'पेड न्यूज से रहें सतर्क'

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की फाइल फोटो.

खास बातें

  • अगले साल गोवा में होने वाले हैं विधानसभा चुनाव.
  • पर्रिकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को पे़ड न्यूज से दूर रहने की नसीहत दी.
  • 'विपक्षियों द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करें.'
पणजी:

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को पेड न्यूज से सतर्क रहने की सलाह दी है. गोवा में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले पर्रिकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की सलाह दी है.

पर्रिकर ने शनिवार को पणजी के पास पोरवोरिम में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा बैठक में कहा, "मैं आपको एक बार फिर याद दिला रहा हूं कि चुनाव नजदीक आ रहे हैं और प्रचार अभियान शुरू होने वाले हैं जिसके मद्देनजर कुछ लोग संदेह पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं."

पर्रिकर ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाई गई भ्रांतियों को दूर करें क्योंकि चुनाव नजदीक हैं.

पर्रिकर ने कहा, "ज्वलंत मुद्दों को उठाया जाएगा. मेरा आपसे सिर्फ यही आग्रह है कि इस तरह के धोखों से दूर रहें. राजनीतिक पार्टियों के प्रदर्शन को जमीनी स्तर पर किए गए कामकाज के आधार पर परखें." गोवा में 2017 की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com