विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2016

नोटबंदी : द्रमुक 28 नवंबर को पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन करेगी

नोटबंदी : द्रमुक 28 नवंबर को पूरे तमिलनाडु में विरोध प्रदर्शन करेगी
द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि (फाइल फोटो).
चेन्नई: केन्द्र सरकार के विमुद्रीकरण के निर्णय को लेकर माकपा ने 28 नवंबर को ‘अखिल भारतीय विरोध दिवस’ मनाने का निर्णय किया है, जबकि द्रमुक उस दिन केन्द्र सरकार के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.

द्रमुक के प्रमुख एम करुणानिधि ने कहा, ‘‘विपक्षी नेताओं, वाम पार्टियों ने विमुद्रीकरण के मुद्दे पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय किया है, जबकि द्रमुक उस दिन तमिलनाडु में केन्द्र सरकार के कार्यालयों के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी.’’ करणानिधि ने एक बयान में कहा, ‘‘द्रमुक लोगों के सहयोग से सभी जिलों में केन्द्र सरकार के कार्यालयों के बाहर भारी विरोध प्रदर्शन करेगी.’’

पार्टी प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से सहयोग करने और केन्द्र सरकार के इस ‘जन-विरोधी’ निर्णय के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की . करुणानिधि ने केन्द्र पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके इस निर्णय से आम आदमी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. करुणानिधि ने केन्द्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के विमुद्रीकरण के निर्णय को वापस नहीं लेने संबंधी बयान की आलोचना करते हुए कहा कि उनके इस बयान से स्थिति और अधिक ‘जटिल’ बना दिया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, करुणानिधि, द्रमुक, तमिलनाडु, विरोध प्रदर्शन, Currency Ban, Karunanidhi, DMK, Tamilnadu, Protest, 28 November
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com