विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2017

पीएल पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ में किसी को CM चेहरा नहीं बनाएगी कांग्रेस

कांग्रेस के छत्तीसगढ़ पार्टी प्रभारी पी.एल. पुनिया ने बताया कि 2018 के चुनावों में पार्टी किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में नहीं पेश करेगी."

पीएल पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ में किसी को CM चेहरा नहीं बनाएगी कांग्रेस
छत्तीसगढ़ में पार्टी प्रभारी पीएल पुनिया (फाइल फोटो)
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी के लिए कठिन प्रयास कर रही है. वर्ष 2003 के बाद से ही कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता से महरूम है, इसलिए वो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वापसी के लिए अभी से कठिन प्रयासकर रही है. आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी किसी को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में पेश नहीं करेगी. कांग्रेस के छत्तीसगढ़ पार्टी प्रभारी पी.एल. पुनिया ने बताया कि 2018 के चुनावों में पार्टी किसी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में नहीं पेश करेगी."

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फुटबाल मैदान में मैच देख रहे लोगों पर गिरी गाज, तीन झुलसे

उन्होंने कहा कि कांग्रेस खनिजों से समृद्ध इस राज्य में 2018 के चुनावों में 'सामूहिक नेतृत्व' पर भरोसा करेगी और अगर कांग्रेस को बहुमत मिलता है, तो चुने गए विधायक अपना नेता बहुमत से चुनेंगे. 72 वर्षीय पुनिया ने पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं से सीधे मिलने के लिए राज्य के सभी 27 जिलों के तूफानी दौरे की योजना बनाई है. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में भूख से गायों की मौत पर कांग्रेस का प्रदर्शन, गाय लेकर सीएम आवास में घुसने की कोशिश

उन्होंने कहा, "लोग भाजपा के भ्रष्टाचार और गलत व्यवहार से तंग आ चुके हैं. कांग्रेस के लिए 2018 में दोबारा सत्ता में आने का उचित मौका है." कांग्रेस 2003 में सत्ता से बाहर हुई थी, जब अजीत जोगी के नेतृत्व में पार्टी की सरकार थी. उसके बाद से कांग्रेस सत्ता में लौटने के लिए संघर्ष कर रही है.

VIDEO: छत्तीसगढ: सेप्टिक टैंक में जहरीली गैस रिसाव से चार लोगों की मौत
कांग्रेस को उस समय 2013 में तगड़ा झटका लगा था, जब प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल समेत 30 लोग बस्तर में नक्सलियों के हमले में मारे गए थे. कांग्रेस में कई लोगों का कहना है कि पटेल की मौत के बाद पार्टी में कोई नेता ऐसा नहीं है, जिसे सभी लोग स्वीकार करें. कांग्रेस को 2016 में एक और झटका लगा, जब अजित जोगी ने अपनी अलग पार्टी बना ली. 
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
उत्तर प्रदेश में इस तरह अपना खोया जनाधार वापस लाएगी बीजेपी, जानें कितना कम हुआ है उसका वोट
पीएल पुनिया ने कहा, छत्तीसगढ़ में किसी को CM चेहरा नहीं बनाएगी कांग्रेस
BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा शहरी निकाय चुनाव, 2024 से पहले जमीन तलाशने में जुटी पार्टी
Next Article
BJP अकेले लड़ेगी हरियाणा शहरी निकाय चुनाव, 2024 से पहले जमीन तलाशने में जुटी पार्टी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com