विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

भाजपा उत्तर प्रदेश में अगले महीने ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी, 100 दिन चलेंगी

भाजपा उत्तर प्रदेश में अगले महीने ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी, 100 दिन चलेंगी
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: भाजपा अगले महीने उत्तर प्रदेश में चार परिवर्तन यात्राएं शुरू करेगी और यह 100 दिन से ज्यादा चलेंगी जो संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के साथ खत्म होंगी. पार्टी सूत्रों ने बताया कि चार यात्राएं सहारनपुर, ललितपुर, सोनभद्र और गोरखपुर या बलिया से शुरू हो सकती हैं.

श्राद्ध के खत्म होने के बाद ये यात्राएं एक स्थान पर आकर मिल सकती हैं जो लखनऊ हो सकता है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्रियों सहित शीर्ष पार्टी नेता यात्रा के दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे. अभियान की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने प्रदेश के हर जिले में एक युवा और महिला सभा आयोजित करने का फैसला किया है.

राज्य की प्रत्येक पंचायत को यात्रा से जोड़ने तथा बूथ स्तर पर सभाएं आयोजित करने की इसे उम्मीद है. सपा और बसपा की तरफ से कड़ी चुनौती का सामना कर रही भाजपा अपनी संगठनात्मक मशीनरी और केंद्रीय नेतृत्व पर भरोसा कर रही है. पार्टी द्वारा मुख्चयमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा किए जाने की संभावना नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Parivartan Yatra, Uttar Pradesh Polls 2017, परिवर्तन यात्रा, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com