विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2016

'सुपर 30' का होगा विस्तार, इस साल से 10वीं कक्षा के छात्रों को भी शामिल किया जाएगा

'सुपर 30' का होगा विस्तार, इस साल से 10वीं कक्षा के छात्रों को भी शामिल किया जाएगा
सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार (फाइल फोटो)
  • अभी तक 12वीं पास 30 गरीब छात्रों को आईआईटी जेईई की तैयारी कराई जाती है
  • इस साल से 10वीं पास 10 से 20 छात्रों के लिए दो साल का कार्यक्रम शुरू होगा
  • सुपर 30 की वेबसाइट पर डाउनलोड योग्य लेक्चर 1 रुपये में उपलब्ध होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना: आईआईटी में दाखिले के लिए आयोजित जेईई परीक्षा में शामिल होने वाले गरीब छात्रों को सफलता दिलाने में मदद के लिए बने 'सुपर 30' की भारी सफलता के बाद इसके संस्थापक आनंद कुमार अब इस साल से इसका विस्तार करने जा रहे हैं। इसमें ऐसे छात्रों को शामिल करने जा रहे हैं, जिन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की है। 'सुपर 30' में अभी तक 12वीं पास छात्रों को लिया जाता था।

'सुपर 30' के लिए अल्प एवं दीर्घकालिक योजनाओं के बारे में बताते हुए कुमार ने बताया, '12वीं पास छात्रों को पढ़ाने के मौजूदा कार्यक्रम के अलावा हमलोग दो साल के इस नए कार्यक्रम में करीब 10-20 छात्रों को पढ़ाने की योजना बना रहे हैं। हमलोग इस साल से इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे और अगले साल से इसे और व्यापक फलक पर किया जाएगा।' नए कार्यक्रम में कितने छात्रों को शामिल किया जाएगा, इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अंतिम रूप दिया जा रहा है, लेकिन इसमें '10, 15 या 20' छात्रों को शामिल किया जा सकता है।

प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में इस साल 30 छात्रों में से 28 ने सफलता हासिल की, जो 15 साल पहले इसकी स्थापना के बाद इसकी नई उपलब्धि है। कुमार ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी आकांक्षा गरीब बच्चों के लिए आत्मनिर्भर मॉडल पर आधारित एक स्कूल की स्थापना करना है। उन्होंने बताया कि 'सुपर 30' की वेबसाइट पर डाउनलोड किए जा सकने योग्य लेक्चर एक रुपये में उपलब्ध कराने की भी योजना है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुपर 30, आनंद कुमार, आईआईटी प्रवेश परीक्षा, पटना, Super 30, Anand Kumar, IIT Entrance Examination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com