Sachin Khiladi Won Silver Medal in Paralympics 2024: भारत के सचिन सरजेराव खिलारी ने पुरुषों की शॉटपुट एफ46 स्पर्धा में 16.32 मीटर की एशियाई रिकॉर्ड दूरी के साथ पैरालंपिक रजत पदक अपने नाम किया. 34 वर्षीय खिलारी ने अपने दूसरे प्रयास में दिन का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 16.30 मीटर के अपने ही पहले के एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर बनाया, जिसे उन्होंने मई में जापान में विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतते हुए बनाया था.
A stellar throw & a well-deserved Silver Medal for Sachin Khilari in Men's Shot Put F46 at the #Paralympics2024! Your effort embodies the true spirit of sportsmanship & perseverance, making Bharat proud!
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) September 4, 2024
Under the visionary leadership of the PM Shri @narendramodi ji, Bharat is… pic.twitter.com/hlLNiQpwpx
कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने 16.38 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो पैरालंपिक स्वर्ण पदक बरकरार रखा. क्रोएशिया के लुका बाकोविच ने 16.27 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता. खिलारी का रजत पदक चल रहे खेलों में पैरा-एथलेटिक्स से 11वां पदक है. उन्होंने पिछले साल चीन में हुए एशियाई पैरा खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. एफ46 वर्गीकरण उन एथलीटों के लिए है, जिनकी बाजुओं में कमजोरी, मांसपेशियों की शक्ति में कमी है, जिसमें एथलीट खड़े होकर प्रतिस्पर्धा करते हैं. खिलारी का बायां हाथ ख़राब है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं