'इसको लेकर अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं', पीटी ऊषा ने IOA सीईओ की नियुक्ति पर कहा

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) और भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में ऊषा से सीईओ प्रकरण पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘सीईओ काम कर रहे हैं. मैं पहले ही उचित तरीके से नियुक्ति कर चुकी हूं और वह काम कर रहे हैं.’

'इसको लेकर अब पीछे हटने का सवाल ही नहीं', पीटी ऊषा ने IOA सीईओ की नियुक्ति पर कहा

पूर्व दिग्गज एथलीट पीटी ऊषा

नयी दिल्ली,:

भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी ऊषा ने रविवार को कहा कि उन्हें नवनियुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CER) पर पूरा भरोसा है और उन्हें शीर्ष पद पर नियुक्त करने के फैसले से पीछे नहीं हटेंगी. इस तरह की खबरें हैं कि IOA कार्यकारी परिषद के अधिकांश सदस्य एक निलंबन आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे जिसमें सीईओ के रूप में रघुराम अय्यर की नियुक्ति को अमान्य घोषित किया जाएगा. IOA ने एक साल बाद और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC)के बार-बार याद दिलाने के बाद छह जनवरी को IPL टीम राजस्थान रॉयल्स के पूर्व अधिकारी अय्यर को सीईओ नियुक्त किया था. हालांकि, उनकी नियुक्ति के कुछ हफ्तों के भीतर आईओए की कार्यकारी परिषद के कई सदस्यों ने आरोप लगाया कि महान खिलाड़ी ऊषा ने CEO के रूप में अय्यर की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करने के लिए उन पर ‘दबाव डाला' था. ऊषा ने इस आरोप को ‘शर्मनाक' बताया.

यह भी देखें: 

IND vs ENG 2nd Test: बुमराह ने इनके नाम किया अपना 6 विकेट हॉल, फैंस का जीता दिल


आखिरकार शास्त्री की बात सच साबित हुई, कुछ ऐसे बुरी तरह मुकेश कुमार पर बरसे फैंस

कार्यकारी परिषद के 15 में से लगभग 12 सदस्यों ने तब कहा था कि अय्यर की नियुक्ति को शीर्ष संस्था ने मंजूरी नहीं दी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या IOA अध्यक्ष बनने के बाद से वह समस्याओं से घिरी हुई लगती हैं, पर ऊषा ने कहा, ‘हर बार. इसे हल करना पड़ता है. जब आप गलत काम करते हैं, तो आपको डरना पड़ता है. जब आप सही और उचित काम कर रहे होते हैं तो फिर इस पर चिंता क्यों.

दिल्ली खेल पत्रकार संघ (डीएसजेए) और भारतीय खेल पत्रकार महासंघ (एसजेएफआई) द्वारा यहां आयोजित एक समारोह में ऊषा से सीईओ प्रकरण पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘सीईओ काम कर रहे हैं. मैं पहले ही उचित तरीके से नियुक्ति कर चुकी हूं और वह काम कर रहे हैं.'

यह पूछे जाने पर कि क्या कार्यकारी परिषद के कई सदस्यों के कथित तौर पर उन्हें हटाने की इच्छा के बावजूद क्या वह अपना सामान्य कामकाज कर सकेंगे, ऊषा ने कहा, ‘शत-प्रतिशत (वह बने रहेंगे). क्यों नहीं? वह एक बहुत अच्छे सीईओ हैं.' खेल पत्रकारों द्वारा पदक, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न से सम्मानित होने के बाद उन्होंने कहा, ‘हम हमेशा चाहते थे कि आईओए में एक बड़ा (सीईओ पद पर एक प्रसिद्ध व्यक्ति) अधिकारी हो. और इससे बहुत बड़े पैमाने पर खेलों में मदद मिल सकती है. मैं इसी तरह से सोच रही हूं.' उन्होंने कहा,‘मुझे उन (CEO) पर भरोसा है और वह अब जो कुछ भी कर रहे हैं, उस पर मुझे भरोसा है.'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इस अवसर पर जाने माने पिस्टल निशानेबाज जसपाल राणा और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी उपस्थित थे जो सम्मानित अतिथि थे. उन्होंने ऊषा को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' के लिए पदक और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया. टेनिस के दिग्गज विजय अमृतराज, पूर्व दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण, महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर और पूर्व धावक मिल्खा सिंह के बाद उषा एसजेएफआई और डीएसजेए ‘लाइफटाइम अचीवमेंट' पुरस्कार पाने वाली पांचवीं खिलाड़ी हैं. ऊषा ने देश के लिए 103 अंतरराष्ट्रीय पदक जीते। उन्होंने एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक और सात रजत पदक जीते और तीन बार ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा की.