विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2024

SHOOTING: ईशा सिंह ने 10 मी. एयर पिस्टल कैटेगिरी में भारत के लिए हासिल किया ओलंपिक कोटा

SHOOTING: ईशा ने जब भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का 15वां कोटा हासिल किया तो उनके पिता सचिन भी जकार्ता की रेंज में उपस्थित थे. सचिन ने कहा,‘मुझे लगता है कि व्यक्तिगत गौरव से अधिक उसने कोटा हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है.’

SHOOTING: ईशा सिंह ने 10 मी. एयर पिस्टल कैटेगिरी में भारत के लिए हासिल किया ओलंपिक कोटा
Isha Singh: ईशा सिंह ने भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल किया
नयी दिल्ली:

जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर्स में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली ईशा सिंह के पिता सचिन सिंह ने कहा कि व्यवस्थित प्रशिक्षण और अनुशासन उनकी बेटी की सफलता की कुंजी है. उन्नीस वर्षीय ईशा के लिए सोमवार का दिन यादगार बन गया. उन्होंने व्यक्तिगत के अलावा टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीता.

ईशा ने जब भारत के लिए पेरिस ओलंपिक का 15वां कोटा हासिल किया तो उनके पिता सचिन भी जकार्ता की रेंज में उपस्थित थे. सचिन ने कहा,‘मुझे लगता है कि व्यक्तिगत गौरव से अधिक उसने कोटा हासिल करके देश का गौरव बढ़ाया है.'

उन्होंने कहा, ‘जब वह 13 वर्ष की थी तब से हमने उसके करियर के लिए बहुत सावधानी से योजना बनाई थी. हमें पूरा विश्वास था कि वह जल्द ही पेरिस ओलंपिक का कोटा हासिल करेगी. उसके व्यवस्थित प्रशिक्षण और अनुशासन ने इसे सुनिश्चित किया. वह साल 2019 से लगभग हर प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम का हिस्सा रही. इससे पता चलता है कि उसने निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया.' ईशा ने पिछले साल एशियाई खेलों में टीम स्पर्धा के स्वर्ण सहित कुल चार पदक जीते थे.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com