विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2024

NDTV Exclusive: मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने किया भांगड़ा, दिए दिलचस्प सवालों के जवाब, VIDEO

Sarabjot Singh performed Bhangra: पेरिस ओलंपिक में सफलता हासिल करने के बाद सरबजोत सिंह काफी खुश नजर आए. उन्होंने पदक हासिल करने के बाद एनडीटीवी के साथ हुई खास चर्चा में कई दिलचस्प सवालों के जवाब दिए हैं.

NDTV Exclusive: मेडल जीतने के बाद सरबजोत सिंह ने किया भांगड़ा, दिए दिलचस्प सवालों के जवाब, VIDEO
Sarabjot Singh

Manu Bhaker Sarabjot Singh Bronze Medal: मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से एक ही ओलंप‍िक सीजन में 2 मेडल प्राप्त करने वाली पहली एथलीट बन गई हैं. उनसे पहले एक ही ओलंप‍िक सीजन में नॉर्मन प्रिचार्ड ने भी 2 रजत पदक प्राप्त किए थे, लेकिन यह उपलब्धि उन्होंने आजादी से पहले हासिल की थी. प्रिचार्ड एक ब्रिटिश मूल के भारतीय खिलाड़ी थे. उन्होंने 1900 ओलंपिक में 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक अपने नाम किए थे.

पेरिस ओलंपिक में मनु ने पहले 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में अपने नाम कांस्य पदक किया. इसके बाद जब मिक्स्ड टीम इवेंट की बारी आई तो सरबजोत सिंह के साथ इतिहास रच दिया. देश की इस खास जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी ओह ये जिन और ली वोनहो को 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट में मात देते हुए कांस्य पदक पर अपना निशाना साधा है.

पेरिस ओलंपिक में सफलता हासिल करने के बाद सरबजोत सिंह काफी खुश नजर आए. उन्होंने पदक हासिल करने के बाद एनडीटीवी के साथ हुई खास चर्चा में कई दिलचस्प सवालों का जवाब दिया है. हमारे संवाददाता ने जब उनसे पूछा कि आपका क्वालिफिकेशन अच्छा नहीं गुजरा तो आपके और मनु के बीच क्या बातचीत हुई?

इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, ''मनु से कुछ खास बातचीत नहीं हुई. हमने यही निर्णय लिया किया कि हम अपना-अपना बेस्ट देंगे.'' इसके बाद जब हमारे संवाददाता ने उनसे भांगड़ा करने को कहा तो पहले तो वह हिचकचाते नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने हाथ उठाकर डांस करने का थोड़ा प्रयास किया.

यह भी पढ़ें- EXCLUSIVE: ''इसमें नर्वस क्या होना'', मनु भाकर के कोच का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर, देश में आज आएगी खुशखबरी!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: