विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2024

EXCLUSIVE: ''इसमें नर्वस क्या होना'', मनु भाकर के कोच का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर, देश में आज आएगी खुशखबरी!

Manu Bhaker coach Jaspal Rana had special conversation with NDTV: मनु भाकर के कोच जसपाल राणा ने बड़ा बयान दिया है. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा है कि भाकर मुकाबले के लिए नर्वस नहीं हैं.

EXCLUSIVE: ''इसमें नर्वस क्या होना'', मनु भाकर के कोच का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर, देश में आज आएगी खुशखबरी!
Manu Bhaker with Jaspal Rana

Manu Bhaker coach Jaspal Rana had special conversation with NDTV: पेरिस ओलंपिक 2024 के पहले दिन भारत की शुरुआत चाहे जैसी रही हो, लेकिन शाम होते-होते देश की बेटी मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में जगह बनाते हुए मेडल की आस जगा दी है. लोगों को उम्मीद है कि दूसरे दिन वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड पर अपना कब्जा जमाएंगी. मुकाबले से पूर्व मनु के कोच जसपाल राणा ने एनडीटीवी के साथ खास बातचीत की है. हमारे संवाददाता विमल कुमार ने जब उनसे पूछा कि मनु भाकर का आज मुकाबला है. पूरे देशवासियों की इस मुकाबले पर नजर गड़ी हुई है. क्या आप नर्वस हैं या जैसे आप नॉर्मली होते हैं. वैसा ही महसूस कर रहे हैं? 

इस सवाल का जवाब देते हुए जसपाल राणा ने कहा, ''इसमें नर्वस क्या होना. हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.'' राणा खुद एक कुशल निशानेबाज रहे हैं. उन्होंने 1994 में इटली के मिलान शहर में 27 जुलाई को 46वीं वर्ल्ड निशानेबाजी चैंपियनशिप के जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. उस दौरान उन्होंने 600 में से रिकॉर्ड 569 का स्कोर बनाते हुए पूरी दुनिया में तहलका मचा दिया था. इसके बाद उन्होंने कई जगहों पर मेडल अपने नाम किए. यही वजह है कि उनका नाम देश के बेहतरीन एथलीटों में शुमार है. 

बता दें मनु ने पहले दिन तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया है. उन्होंने पहली और दूसरी सीरीज में क्रमशः 97-97, तीसरी में 98, चौथी में 96, 5वीं में 96 और 6ठी में 96 अंक हासिल किए थे.

यह भी पढ़ें- ''ईमानदारी से कहूं तो'', पेरिस रवाना होने से पूर्व मनु भाकर ने बताई थी दिल की बात, जानें मेडल पर क्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: