
Asian Games 2023 Tennis: रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी ने एशियाई खेलों में टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा में रजत पदक जीता. भारतीय जोड़ी को फाइनल में चीनी ताइपै के सू यु सियू और जैसन जुंग ने फाइनल में सीधे सेटों में हराया. गैर वरीय चीनी ताइपै टीम के दोनों सदस्य सू (182) और जुंग (231) की एकल रैंकिंग बेहतर थी जो उनके खेल में भी नजर आया. उन्होंने दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी को 6 . 4, 6 . 4 से हराया. रामकुमार का एशियाई खेलों में यह पहला और माइनेनी का तीसरा पदक है. वह 2014 इंचियोन खेलों में सतनाम सिंह के साथ पुरूष युगल रजत और सानिया मिर्जा के साथ मिश्रित युगल स्वर्ण जीत चुके हैं.
🥈🔟 on 🔟 Performance! 🎾🥈
— SAI Media (@Media_SAI) September 29, 2023
🇮🇳's Doubles pair of @ramkumar1994 and @SakethMyneni clinched the 🥈medal in the Finals, and their performance was nothing short of exceptional! 👏
This is 🇮🇳's 10th Silver medal so far🔥
And notably, 1st Medal for Ramkumar, and 3rd for Saketh in… pic.twitter.com/iejV3VzkxX
टेनिस में इस बार भारत का यह पहला पदक है. जकार्ता में 2018 में भारत ने तीन पदक जीते थे. रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले भी मिश्रित युगल सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं जिससे उनका पदक पक्का हो गया है.
SILVER IT IS!!🥈
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) September 29, 2023
Congratulations to the dynamic duo of @ramkumar1994 and @SakethMyneni for their outstanding performance in the Men's Doubles event, securing a silver medal and adding to the glorious history of Indian Tennis at the #AsianGames!🎾
This formidable pair has… pic.twitter.com/LKuL235Hhv
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं