R Praggnanandhaa in Tata Steel India Chess: भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुधवार को यहां टाटा स्टील शतरंज इंडिया में निराशाजनक दिन रहा जब रेपिड ओपन वर्ग में कल तक शीर्ष पर चल रहे डी गुकेश का अजेय अभियान थम गया और वह हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ शिकस्त से तीसरे स्थान पर खिसक गए. युवा सनसनी आर प्रज्ञानंद को रेपिड वर्ग में एक और हार का सामना करना पड़ा. रेपिड वर्ग के अंतिम दिन अब तीन दौर के मुकाबले और खेले जाने बाकी है. दूसरे दिन के खेल के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर नहीं है. गुकेश, आर प्रज्ञानंद और गुजराती तीनों एकल बढ़त बनाने वाले फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से डेढ़ अंक पीछे हैं.
विश्व ब्लिट्ज चैंपियन 2021 वाचियेर लाग्रेव 4.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. विश्व कप 2019 विजेता अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव के चार अंक हैं. वाचियेर लाग्रेव ने चौथे दौर में जर्मनी के 18 साल के विन्सेंट केमर को हराया जबकि अगले दौर में गुकेश से ड्रॉ खेला. उन्होंने दिन का अंत विश्व रेपिड चैंपियन 2021 उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसतारोव के खिलाफ जीत के साथ किया.
विश्व कप के रजत पदक विजेता आर प्रज्ञानंद को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पांचवें दौर में पी हरिकृष्णा (P Hari krihsna Defeat R Praggnanandhaa) ने हराया. मंगलवार को प्रज्ञानंद को केमर ने हराया था. प्रज्ञानंद ने दिन की शुरुआत नोदिरबेक के खिलाफ जीत के साथ की थी. दिन की अंतिम बाजी में उन्होंने एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक से ड्रॉ खेला.
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं