विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2023

R Praggnanandhaa in Tata Steel India Chess: विश्व कप के रजत पदक विजेता प्रज्ञानंद को मिली दूसरी हार, गुकेश तीसरे स्थान पर खिसके

R Praggnanandhaa: प्रज्ञानंद ने दिन की शुरुआत नोदिरबेक के खिलाफ जीत के साथ की थी. दिन की अंतिम बाजी में उन्होंने एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक से ड्रॉ खेला.

R Praggnanandhaa in Tata Steel India Chess: विश्व कप के रजत पदक विजेता प्रज्ञानंद को मिली दूसरी हार, गुकेश तीसरे स्थान पर खिसके
R Praggnanandhaa Tata Steel India Chess

R Praggnanandhaa in Tata Steel India Chess: भारतीय खिलाड़ियों के लिए बुधवार को यहां टाटा स्टील शतरंज इंडिया में निराशाजनक दिन रहा जब रेपिड ओपन वर्ग में कल तक शीर्ष पर चल रहे डी गुकेश का अजेय अभियान थम गया और वह हमवतन विदित गुजराती के खिलाफ शिकस्त से तीसरे स्थान पर खिसक गए. युवा सनसनी आर प्रज्ञानंद को रेपिड वर्ग में एक और हार का सामना करना पड़ा. रेपिड वर्ग के अंतिम दिन अब तीन दौर के मुकाबले और खेले जाने बाकी है. दूसरे दिन के खेल के बाद कोई भारतीय खिलाड़ी शीर्ष पर नहीं है. गुकेश, आर प्रज्ञानंद और गुजराती तीनों एकल बढ़त बनाने वाले फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव से डेढ़ अंक पीछे हैं.

विश्व ब्लिट्ज चैंपियन 2021 वाचियेर लाग्रेव 4.5 अंक के साथ शीर्ष पर हैं. विश्व कप 2019 विजेता अजरबेजान के तैमूर रादजाबोव के चार अंक हैं. वाचियेर लाग्रेव ने चौथे दौर में जर्मनी के 18 साल के विन्सेंट केमर को हराया जबकि अगले दौर में गुकेश से ड्रॉ खेला. उन्होंने दिन का अंत विश्व रेपिड चैंपियन 2021 उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसतारोव के खिलाफ जीत के साथ किया.

विश्व कप के रजत पदक विजेता आर प्रज्ञानंद को अपनी दूसरी हार का सामना करना पड़ा. उन्हें पांचवें दौर में पी हरिकृष्णा (P Hari krihsna Defeat R Praggnanandhaa) ने हराया. मंगलवार को प्रज्ञानंद को केमर ने हराया था. प्रज्ञानंद ने दिन की शुरुआत नोदिरबेक के खिलाफ जीत के साथ की थी. दिन की अंतिम बाजी में उन्होंने एलेक्जेंडर ग्रिश्चुक से ड्रॉ खेला.

यह भी पढ़ें:

Asia Cup 2023 IND vs PAK: गंभीर के 'दोस्ती बाहर रहनी चाहिए' बयान पर शाहिद अफरीदी का पलटवार, कह दी ये बड़ी बात

Asia Cup 2023 Super Four: "दुर्भाग्य से इस तरह..." हार के बाद बांग्लादेश कप्तान शाकिब ने पाकिस्तान टीम को लेकर कह दी बड़ी बात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com