विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2019

Pro Kabaddi League: यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजाइंट्स को दी मात, बंगाल वारियर्स भी जीती

Pro Kabaddi League: यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजाइंट्स को दी मात, बंगाल वारियर्स भी जीती
Pro Kabaddi League के मुकाबले में यू-मुंबा ने जीत हासिल की
जयपुर:

Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन में रविवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यू-मुंबा (U Mumba) ने संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की. यू-मुंबा ने गुजरात फॉर्च्यूनजाइंट्स (Gujarat Fortunegiants) को 31-25 से पराजित कर दिया. दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण रहा और पहला हाफ 16-16 से बराबरी पर रहा. दूसरे हाफ में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली.एक अन्य मुकाबले में बंगाल वारियर्स को जयपुर पिंक पैंथर्स पर जीत के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा. बंगाल की टीम ने यह मैच 41-40 से जीता.

एक-एक अंक के लिए दोनों टीमों के बीच जमकर मुकाबला हुआ. हालत यह रही कि मैच के 27वें और 30वें मिनट में भी स्कोर बराबरी पर था. यू-मुंबा ने आखिरी क्षणों में बाजी अपने पक्ष में कर ली. टीम ने इसके बाद और तीन अंकों की बढ़त हासिल कर ली और फिर उसने 37वें मिनट में गुजरात को ऑल आउट करके जीत अपने नाम कर ली.

विजेता यू-मुंबा (U Mumba) के लिए अभिषेक सिंह ने सुपर 10 लगाया तो वहीं गुजरात के लिए रोहित गूलिया ने 9 प्वॉइंट लिए.यू- मुंबा के सुरिंदर सिंह और हरेंद्र कुमार ने डिफेंस में भी शानदार खेल दिखाकर अंक जुटाए. इस जीत से मुंबई टीम अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है और उसने प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदें बढ़ा ली हैं.दूसरी ओर, गुजरात की टीम (Gujarat Fortunegiants) निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए 9वें पहुंच गई है.

वीडियो: महिला रेसलर विनेश फोगाट से खास बातचीत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com