Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों का जलवा रहा. इस बार देश के धुरंधर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल प्राप्त करने में कामयाब रहे. जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुलाकात करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया है. बातचीत के दौरान पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले कई एथलीटों से पीएम मोदी ने चर्चा की. बातचीत के दौरान का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वह सिमरन शर्मा और प्रीति पाल के कोच से मजाकिया लहजे में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं.
दरअसल, टूर्नामेंट के दौरान प्रीति पाल ने कुल 2 मेडल प्राप्त किए. देश वासियों को सिमरन शर्मा से भी पदक की उम्मीद थी. इसी पल को प्रीति और सिमरन के कोच ने पीएम के सामने बताया. उनका कहना था जब आपका एक खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 2 पदक हासिल कर चुका हो. ऐसी स्थिति में आप दूसरे खिलाड़ी को कैसे मोटिवेट करते हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पैरा एथलीट सिमरन शर्मा और पैरिस पैरालंपिक में दो मेडल जीतने वालीं पैरा एथलीट प्रीति पाल के कोच और उनकी पत्नी पैरा एथलीट सिमरन शर्मा के साथ बातचीत की और उनके पेरिस पैरलंपिक के अनुभवों को सुना। pic.twitter.com/Q20u0up0jJ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 13, 2024
मजेदार बात यह रही कि इसी चर्चा के दौरान कोच ने यह भी बताया कि वह सिमरन शर्मा के पति हैं. बस फिर किया था. पीएम मोदी ने भी मजाकिया अंदाज में एक मजेदार सवाल दाग दिया. उन्होंने कहा, ''हां वहां तो तुमने दिन निकाल दिए, अब घर में क्या होगा तेरा.'' पीएम मोदी की यह बात सुनते ही वहां उपस्थित हर खिलाड़ी खिलखिला पड़े.
बातचीत के दौरान ही सिमरन शर्मा के पति जो उनके कोच भी हैं. उन्होंने बताया कि वह एक सोल्जर हैं और पैरालंपिक खिलाड़ियों को कोचिंग भी देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं