विज्ञापन
3 months ago

2024 Summer Olympics closing ceremony: पेरिस में स्टेड डी फ्रांस में सितारों से सजे समापन समारोह में ओलंपिक की मशाल बुझा दी गई और इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक 2024 समाप्त हुआ. निशानेबाज मनु भाकर और हॉकी के दिग्गज पीआर श्रीजेश भारत के ध्वजवाहक थे. अगला ओलंपिक लॉस एंजेलिस में होना है और ओलंपिक ध्वज लॉस एंजेलिस की मेयर को सौंप दिया गया. क्लोजिंग सेरेमनी के अंत में स्नूप डॉग, रेड हॉट चिली पेपर्स और बिली इलिश ने लॉस एंजेलिस ओलंपिक की झलक दिखाई. इन सितारों की परफॉर्मेंस से पहले टॉम क्रूज ने स्टेडियम की छत से एंट्री ली और उसके बाद जिस अंदाज में ओलंपिक फ्लैग लेकर लॉस एंजेलिस गए, उससे उन्होंने सबका दिल जीत लिया. संयुक्त राज्य अमेरिका पेरिस ओलंपिक में मैडल टैली में टॉप पर रहा, जबकि चीन दूसरे और भारत 71वें स्थान पर रहा.

Here are the Highlights of closing ceremony of Paris Olympics 2024 From Stade de France, Paris

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony:

स्टेड डी फ़्रांस में समापन समारोह समाप्त हो रहा है...लेकिन लॉस एंजेलिस में मंच तैयार हो रहा है...इस बीच सवाल भारत के लिए बड़ा है...थोड़ा रुकना है और सोचना है और एक बार फिर तैयारी करनी है....क्या कमियां रही...कैसे बदलाव आएगा...कैसे पदकों की संख्या को बढ़ाया जाए...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

पेरिस में छह भारतीय पदक विजेताओं को बधाई: मनु भाकर, सरबजोत सिंह, स्वप्निल कुसाले, नीरज चोपड़ा, अमन सहरावत और पुरुष हॉकी टीम...
क्या विनेश को पदक मिलेगा...कुछ ही घंटों में इसका पता चल जाएगा...

Paris Olympics 2024

जैसा कि पिछले तीन ओलंपिक खेलों में हुआ है...संयुक्त राज्य अमेरिका पदक तालिका में टॉप पर है...अमेरिका ने चीन को पछाड़ दिया है...चीन खेलों की शुरुआत में लंबे समय कर टॉप पर रहा...लेकिन आखिरी दिन आखिरी के कुछ पलों में अमेरिकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को पछाड़ दिया..

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

पेरिस में बुझाई गई ओलंपिक मिशाल...पांच एथलीटों के साथ लियोन ने फूंक मारकर इसे बुझा दिया है...इसके साथ ही थामस बॉक ने लॉस एंजेलिस गेम्स के लिए दुनिया और एथलीटों को आमंत्रित किया है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

ओलंपिक रिंगों को हॉलीवुड लोगो के साथ जोड़ा गया है...ओलंपिक ध्वज अब टॉम क्रूज़ से बदलकर चार बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता माइकल जॉनसन को सौंप दिया गया है...इसके बाद एलए की बीच पर अमेरिकी रॉक बैंड रेड हॉट चिली पेपर्स ने परफॉर्म किया है...LA 2028 के लिए एक भव्य मंच तैयार किया जा रहा है...पॉप स्टार बिली इलिश....रैपर स्नूप डॉग ने भी परफॉर्म किया है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Tom Cruise

टॉम क्रूज ने अपने ही स्टाइल में स्टेट डी फ्रांस स्टेडियम में एंट्री ली है...इसके बाद वह अपनी बाइक पर ओलंपिक फ्लैग को लेकर गए...टॉम अपनी बाईक को एक विशेष विमान में लकर गए...इसके बाद उन्होंने पैराशूट में हवा से छलांग लगाई...हॉलिवुड को ओलंपिक के छ्ल्लों में रंगने के साथ-साथ उन्होंने ओलंपिक फ्लैग को लॉ एंजलिस भेजा है... 

संयुक्त राज्य अमेरिका का राष्ट्रगान अमेरिकी आर और बी गायक गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन द्वारा गाया जा रहा है, जिन्हें एच.ई.आर. के नाम से अधिक जाना जाता है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान भारतीय तिरंगा..

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE: पेरिस की मेयर अब एलए की मेयर को ओलंपिक फ्लैग सौंपेंगी...यह एक से दूसरे को ओलंपिक आयोजन की जिम्मेदारी है...पेरिस की मेयर ने थॉमस बॉक से फ्लैग लिया...अब फ्लैग एलए की मेयर को फ्लैग  सौंपा...एलए ओलंपिक के इतिहास में तीसरी बार ओलंपिक का आयोजन करेगा...अब USA का राष्ट्रगान बजाया जाएगा...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

ओलंपिक ध्वज नीचे झुका दिया गया है... यह आधिकारिक तौर पर ग्रीष्मकालीन खेलों के 33वें संस्करण, पेरिस ओलंपिक 2024 का अंत है...ओलंपिक एंथम भी पूरा हुआ...अब ओलंपिक फ्लैग लॉस एंजलेसि के आयोजकों को सौंपा जाएगा...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE: थॉमस बॉक ने इसे 'Seine'-sational गेम्स बताया है...साथ ही उन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया.. उन्होंने कहा है कि आपने प्यार के शहर को पहले से कहीं अधिक चमकदार बना दिया है....Mercy Paris, Vive la France के साथ उन्होंने अपने भाषण का अंत किया..

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट ने दर्शकों को संबोधित किया है...उन्होंने सबका धन्यवाद दिया और बताया कि आखिर क्यों इस बार के खेल बाकी खेलों की तुलना में अलग रहे...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

पेरिस ओलंपिक के लिए जो मशाल की यात्रा हुई थी, उसे दिखाया गया है...अब पेरिस ओलंपिक आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट के साथ-साथ और आईओसी अध्यक्ष थॉमस बॉच के साथ पेरिस में शानदार प्रदर्शन करने वाले एथलीट हैं...सभी महाद्वीप से एक-एक एथलीट को बुलाया जा रहा है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

फ़्रेंच इंडी रॉक बैंड फ़ीनिक्स के अद्भुत गीतों के साथ ही यह शो समाप्त हुआ...कहीं जाइए मत....अब भी आज शाम काफी कुछ बाकी हैं...धमाल मचाने के लिए हॉलीवुड है...अब ओलंपिक मशाल की यात्रा को दिखाया जाएगा...

Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

फीनिक्स का  का गाना 'टुनाइट' जिसमें अमेरिकी संगीतकार एज्रा कोएनिग हैं, बजाया जा रहा है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE: फ्रांस के स्टार सिंगर कैविंस्की ने शानदार परफॉर्मेंस दी..उन्होंने अपना फेमस गाना कैविंस्की भी गाया....फ्रांस के बैंड फोनिक्स का उनको साथ मिला..

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

फ़ीनिक्स के प्रमुख गायक थॉमस मार्स इस समय स्टेड डी फ़्रांस में मौजूद फैंस को अपनी धुनों पर नचा रहे हैं...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

लोकप्रिय फ्रांसीसी इंडी रॉक बैंड फीनिक्स, समापन समारोह में परफॉर्म कर रहा है...एक बार फिर दर्शकों में जोश देखा जा सकता है...सब बैंड के साथ गा रहे हैं...

Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

ओलिंपिक छल्लों की खुदाई पर आधारित नाटक समाप्त हो गया है....छल्लों को स्टेड डी फ्रांस के केंद्र में रात की रोशनी में आकाश में जोड़ दिया गया है...प्रदर्शन को स्टेडियम में मौजूद लगभग 70,000 दर्शकों की तालियां मिलीं...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

थोड़ी देर पहले ओलंपिक के पुनर्जन्म और ओलंपिक छल्लों की खुदाई पर आधारित एक नाटक दिखाया गया...पहली बार 1900 में पेरिस द्वारा आयोजित, यह प्राचीनता से आधुनिक युग में परिवर्तन का प्रतीक है...प्राचीन ग्रीस का सबसे पुराना शहर, अपोलो का शहर, पियानो पर बजाया जा रहा है..पिछले कुछ मिनटों में डांस करने वाले एथलीटों से लेकर माहौल में काफी बदलाव आया है...

हमें इन तस्वीरों के लिए काफी इंतराज करना पड़ा है...लेकिन हमारे पास कुछ तस्वीरें आ घई हैं...पीआस श्रीजेश और मनु भाकर (फोटो: पीटीआई)

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony LIVE:

स्टेड डी फ़्रांस ऑर्केस्ट्रा की आवाज़ से जगमगा रहा है... विभिन्न वेशभूषा में आने वाले कलाकारों द्वारा चमक रहा है... यह यहां काफी भव्य शो है...ओलंपिक की उत्पत्ति के बारे में बताया जाता है....

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live: दिखाया जा रहा ओलंपिक का इतिहास

एक बार फिर मिस्ट्री मैन, जो ओपनिंग सेरेमनी में दिखे थे, वो एक बार फिर दिखे हैं....वहीं अब स्टेट डी फ्रांस स्टेडियम में कलाकार अपने प्रदर्शन से ओलंपिक का इतिहास दिखा रहे हैं...ओलंपिक रिंग बनाया जा रहा है...

Olympics 2024 Closing Ceremony Live: लाइट शो का हो रहा आयोजन

स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में लाइट शो चल रहा है...इस दौरान कलाकार अपनी परफॉर्मेंस दे रहे हैं...स्टेडियम के बीचो-बीच में बहुत स्मोक नजर आ रहा है...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live:

अगले ओलंपिक और उससे आगे के लिए एथलीटों की आवाज बनने के लिए आईओसी एथलीट आयोग में चार नए सदस्यों को शामिल किया गया
एलिसन फेलिक्स - एथलेटिक्स (यूएसए)
किम बुई - जिम्नास्टिक (जर्मनी)
जेसिका फॉक्स - कैनो (ऑस्ट्रेलिया)
मार्कस डेनियल - टेनिस (न्यूजीलैंड)

Closing Ceremony Live Updates:

स्वयंसेवक स्टेड डी फ़्रांस में आ रहे हैं...गुमनाम नायक, जिन्होंने इतने भव्य आयोजन को इतने पैमाने पर कायम और सफल बनाने में काफी मेहनत की है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live Updates:

महिला मैराथन का पदक समारोह...क्लोजिंग सेरेमनी के कार्यक्रमों में से एक... केन्या की हेलेन ओबिरी ने कांस्य पदक जीता, इथियोपिया की टाइगस्ट अससेफा ने रजत पदक जीता और नीदरलैंड की सिफान हसन ने स्वर्ण पदक जीता...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live:

कई देशों के कई एथलीट अपने-अपने वतन वापस लौट चुके हैं...लेकिन जो एथलीट खेल गांव में थे...वो इस समारोह का हिस्सा हैं...

और क्लासिक सॉन्ग, क्वीन का 'वी आर द चैंपियंस' स्टेड डी फ्रांस में बज रहा है....किसी भी खेल समारोह की प्लेलिस्ट से एक अविस्मरणीय गीत...

2024 Olympics Closing Ceremony Live:

'फ़्रीड फ़्रॉम डिज़ायर' गाना स्टेड डी फ़्रांस में बज रहा है....लगभग 70,000 दर्शकों से भरे स्टेड डी फ़्रांस के सामने एथलीट इस पल को जी रहे हैं...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live:

जब सभी देशों के एथलीट स्टेड डी फ़्रांस के चारों ओर चक्कर लगा रहे हैं...तब बैकग्राउंड में कराओके बजा रहा है...यह पेरिस में एक खूबसूरत रात है...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live Updates:

सभी एथलीट स्टेड डी फ्रांस में प्रवेश कर चुके हैं...अफसोस की बात है कि हमें अभी तक मनु भाकर या पीआर श्रीजेश का स्नैपशॉट नहीं मिला है...थोड़ी ही देर में मुख्य इवेंट शुरू होने वाला है...

Closing Ceremony Live Updates:

स्टेड डी फ्रांस में सभी देशों के एथलीटों ने प्रवेश कर लिया है...कुछ पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं...जबकि कुछ अपने देशों की जर्सी में नजर आ रहे हैं..

2024 Olympics Closing Ceremony Live: स्टेट डी फ्रांस का माहौल

स्टेट डी फ्रांस का ऐसा है माहौल...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live: ओलंपिक में भारत

पेरिस में इस बार भारत ने 6 पदक जीते हैं...पांच कांस्य और एक सिल्वर..अब तक ऐसा रहा है सफर

2024 Olympics Closing Ceremony Live:

कई देशों के एथलीट स्टेड डी फ़्रांस के अंदर मौज-मस्ती कर रहे हैं... डीजे की लगातार बज रही धुनों के बीच...कुछ एथलीट नाच रहे हैं...किसी के हाथ में फॉन है...कुछ अपने झंडे लहरा रहे हैं... कुछ अपने चमचमाते पदक दिखा रहे हैं...कोई भी एथलीट इस मौके को भुनाने से पीछे नहीं रहना चाहता है...

Paris 2024 Closing Ceremony Live Updates

ओलंपिक मशाल के साथ लियोन...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live:

डीजे की धुनों के बीच स्टेड डी फ्रांस में एथलीटों ने प्रवेश करना शुरू किया...थोड़ी ही देर में भारतीय एथलीट भी देंगे दिखाई...

2024 Olympics Closing Ceremony Live: मनु भाकर-श्रीजेश के हाथ में तिरंगा

स्क्रीन पर अभी तक दो बार मनु-भाकर और पीआर श्रीजेश दिखाई दिए हैं..सभी 205 देशों के खिलाड़ी अपने-अपने स्थान पर जा रहे हैं...अब थोड़ी देर बार एथलीट आएंगे...

Paris 2024 Closing Ceremony Live Updates: शुरु हई परेड

जिसका सबको इंतजार था...ओलंपिक का जो रिवाज था...उसके हिसाब से ही क्लोजिंग सेरेमनी में ध्वजवाहक आ रहे हैं...ग्रीस का झंडा सबसे आगे आया है...क्लोजिंग सेरेमनी में भारत का ध्वज मनु भाकर और पीआर श्रीजेश के हाथों में होगा...अभी तक मनु भाकर और श्रीजेश नहीं दिखे हैं...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live:

ऑर्केस्ट्रा पर फ्रांस का राष्ट्रगीत बजाया जा रहा है...समारोह में फ्रेंस का राष्ट्रपति भी मौजूद हैं...उन्होंने थॉमस बाॉक का अभिवादन किया है...

2024 Olympics Closing Ceremony Live:

फ्रांस के हीरो...पेरिस 2024 में चार बार के स्वर्ण पदक विजेता...तैराक लियोन मारचंद ने समापन समारोह में प्रवेश किया है...फ्रेंच गाना जारी है...लियोन के हाथ में ओलंपिक फ्लेम है...

2024 Olympics Closing Ceremony Live: शुरू हुई क्लोजिंग सेरेमनी

 फ्रेंच में एक खूबसूरत गाने के साथ क्लोजिंग सेरेमनी की शुरूआत हो गई है...

Paris 2024 Closing Ceremony Live Updates: एफिल टावर चढ़ा व्यक्ति

क्लोजिंग सेरेमनी की शुरूआत से पहले एफिल टावर पर एक व्यक्ति को चढ़ते हुए देखा गया...हालांकि, इसे हिरासत में ले लिया गया और जल्द ही पुलिस ने खाली कराया इलाका..

Olympics 2024 Closing Ceremony Live Updates: श्रीजेश और मनु भाकर ने कही ये बात

Closing Ceremony Live Updates: मनु भाकर-पीरआ श्रीजेश थामेंगे झंडा

भारत के ध्वजवाहक पीआर श्रीजेश और मनु भाकर होंगी...मनु भाकर ने पेरिस में दो पदक अपने नाम किए थे,...जबकि श्रीजेश का यह आखिरी पदक है...

Paris 2024 Olympics Closing Ceremony Live: बुझाई जाएगी ओलंपिक लौ...

क्लोजिंग सेरेमनी का तीसरा और आखिरी हिस्सा पेरिस 2024 और लॉस एंजिल्स 2028 की आयोजन समितियों के बीच फ्लैग हैंडओवर को समर्पित होगा...इस दौरान 15 मिनट का एक शो होगा जिसमें लॉस एंजलिस ओलंपिक की झलक देखने को मिलेगी..इसके बाद समारोह के सबसे आखिरी हिस्से में येसेल्ट द्वारा "माई वे" की परफॉर्मेंस के बीच ओलंपिक लौ के बुझाया जाएगा..माई वे"  गीत फ्रांस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच मजबूत संबंध का प्रतीक है...फ्रांसीसी गायक इस संदेश के साथ समारोह को समाप्त करेगा, "हमने इसे अपने तरीके से किया" और यह किया तरीका था..

2024 Olympics Closing Ceremony Live: क्लोजिंग सेरेमनी का दूसरा हिस्सा है रिकॉर्ड्स

समापन समारोह का दूसरा भाग मनोरंजन, कला और संस्कृति पर केंद्रित होगा...इस अवसर के लिए, थॉमस जॉली और उनकी टीम खास तैयारी की है... यह अध्याय एक कथा से प्रेरणा लेता है जो ग्रीक पुरातनता से संबंधित है, जहां "ओलंपिक भावना" का जन्म हुआ था... "रिकॉर्ड्स" हमें मानवता की नींव के माध्यम से एक स्वप्निल यात्रा पर ले जाएगी...और पियरे डी कूपर्टिन द्वारा ओलंपिक खेलों के निर्माण और उनके पुनरुद्धार को श्रद्धांजलि देगी...समारोह के इस भाग में, दर्शक किसी अन्य समय और स्थान (फ्रांसीसी ब्रेकडांसर आर्थर कैडर द्वारा अभिनीत) के एक सुनहरे यात्री का अनुसरण करेंगे...

Olympics 2024 Closing Ceremony Live: महिला मैराथन पदक विजेता होंगी सम्मानित

क्लोजिंग सेरेमनी की शाम में महिलाओं की मैराथन दौड़ की पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक दिया जाएगा...मैराथन में पदक जीतने वालीं एथलीटों को  एक अभूतपूर्व पदक समारोह में सम्मानित किया जाएगा...बता दें, पेरिस ओलंपिक, इतिहास का ऐसा पहला ओलंपिक हैं, जिसमें जेंडर इक्वालिटी हासिल हुई थी...इस क्लोजिंग सेरेमनी में  45,000 वॉलंटियरों को भी सम्मानित किया जाएगा...

Olympics 2024 Closing Ceremony Live Updates: दुनिया के नक्शे पर होंगे ध्वजवाहक

खेलों और दर्शकों को विदाई देने के लिए नौ हजार एथलीट आज रात स्टेड डी फ्रांस ट्रैक का अंतिम चक्कर लगाएंगे...लगभग 80 हजार दर्शक इस आयोजन को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद होंगे...शो हेंडेल-हेंड्रिक्स अकादमी क्वायर द्वारा Sous le ciel de Paris पर परफॉर्म देंगे...इस दौरान ओलंपिक मशाल स्टेडियम में प्रवेश करेगी...ओलंपिक प्रतिनिधिमंडलों के 205 ध्वजवाहक, दुनिया के नक्शे के रूप में डिज़ाइन की गई पिच पर होंगे...

Paris Olympics 2024 Closing Ceremony Live Updates: 'रिकॉर्ड्स' में कौन-कौन परफॉर्म करेगा

पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह को 'रिकॉर्ड्स' नाम दिया गया है...क्लोजिंग सेरेमनी में कौन परफॉर्म करेगा, इसकी जानकारी तो सार्वजनिक नहीं हुई है लेकिन फ्रांसीसी थिएटर निर्देशक और अभिनेता थॉमस जॉली पेरिस 2024 ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी के आर्टिस्टिक डायरेक्टर हैं...यानी आज उनकी टीम परफॉर्म करने वाली है...100 से ज्यादा आर्टिस्ट, कलाबाज, डांस और सर्कस के कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देंगे... थॉमस जॉली ने ही ओपनिंग सेरेमनी का भी डायरेक्शन किया था...

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो क्लोजिंग सेरेमनी में ऑस्कर, 5 ग्रैमी, एमी जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड विजेता  USA की गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन परफॉर्म करने वाली हैं...गैब्रिएला सरमिएंटो विल्सन फ्लैग हैंडओवर के दौरान स्टेड डी फ्रांस में अमेरिका का नेशनल एंथम गांने वाली हैं...अमेरिकन रेपर स्नूप डॉग, सेलिन डियोन, बिली एलिश और रेड चिली पेपर्स नाम का रॉक बैंड भी परफॉर्मेंस देगा, ऐसी रिपोर्ट्स हैं...इसके अलावा अटकलें इस बात को लेकर भी हैं कि टॉम क्रूस भी परफॉर्म कर सकते हैं...

Paris 2024 Closing Ceremony Live Updates: कहां होगी क्लोजिंग सेरेमनी, कैसे देखें लाइव

भारत में पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरूआत देर रात 12:30 बजे होनी है...भारत में स्पोर्ट्स 18 चैनल पर इसका प्रसारण किया जाएगा...जबकि जियो सिनेमा पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी..क्लोजिंग सेरेमनी पारंपरिक अंदाज में आयोजित की जाएगी...80,000 दर्शकों से भरे स्टेड डी फ्रांस स्टेडियम में इसका आयोजन होगा...यह वही स्टेडियम है जहां नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए जैवलिन में सिल्वर जीता था...

Closing Ceremony Live Updates: शुरू होने वाली है क्लोजिंग सेरेमनी

नमस्कार स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...लगभग तीन हफ्तों पर दुनिया भर के एथलीटों ने खेलों के महाकुंभ में अपना जौहर दिखाया...अब इसको अलविदा कहने का समय आ गया है...बस थोड़ी ही देर में पर्दा गिरने वाला है...पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी की शुरुआत होने वाली है...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com