
Paris Olympics 2024 Closing Ceremony: आखिरकार पेरिस ओलंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर आ गया है. टूर्नामेंट का आज (11 अगस्त) आखिरी दिन खेला जा रहा है. 16 दिनों तक चले इस महाकुंभ में खेल प्रेमियों को काफी उतार चढ़ाव भरे पल देखने को मिले. फैंस इन लम्हों को हमेशा अपने जेहन में याद रखेंगे. बात करें भारतीय दल के नजरिए से पेरिस ओलंपिक के बारे में तो इस बार टूर्नामेंट मिला-जुला रहा. देश को इस बार ओलंपिक में कुल 6 मेडल हाथ लगे. इसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है. देश के धुरंधर इस बार एक भी गोल्ड मेडल जीतने में नाकामयाब रहे.
खबर लिखे जाने तक भारत 6 पदकों के साथ पदक तालिका में 71वें स्थान पर काबिज है. अब जब करीब-करीब टूर्नामेंट समाप्त हो चुका है तो सबकी नजर भव्य समापन समारोह पर टिकी हुई है. टूर्नामेंट का समापन समारोह पेरिस स्थित स्टेड डी फ्रांस में आयोजित किया जाएगा. भारतीय खेल प्रेमी देश में समापन समारोह को कब, कहां और कैसे देख सकते हैं? तो उसके सारे विवरण कुछ इस प्रकार हैं-
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह कब होगा?
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह 11 अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को होगा. देश में खेल प्रेमी इस भव्य समारोह को स्थानीय समयानुसार 12:30 बजे (सोमवार) से देख सकते हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह कहां होगा?
पेरिस ओलंपिक 2024 का समापन समारोह पेरिस के स्टेड डी फ्रांस में होगा.
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में क्या होने वाला है?
समापन समारोह के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बैश एक साथ मंच पर आएंगे और अपनी भावनाएं साझा करेंगे. इसके बाद इमैनुएल मैक्रों आधिकारिक तौर पर ओलंपिक ध्वज लॉस एंजिल्स के प्रतिनिधि को सौंपेंगे जो आगामी ओलंपिक 2028 के मेजबान हैं.
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक कौन होंगे?
टूर्नामेंट में भारत के लिए 2 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने वाली महिला शूटर मनु भाकर और पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे.
पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के दौरान किसके प्रदर्शन करने की उम्मीद?
रिपोर्ट के मुताबिक समापन समारोह ज्यादा बड़ा नहीं होने वाला है. इसे फ्रांस के राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किए जाने का फैसला लिया गया है, जहां वहां की पारंपरिक संस्कृती की झलक देखने को मिल सकती है. यही नहीं बताया जा रहा है कि प्रसिद्ध हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज भी स्टेड डी फ्रांस की छत से कुछ जानलेवा स्टंट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Paris 2024 Olympics: अभिनव बिंद्रा को पेरिस में IOC सत्र में ओलंपिक ऑर्डर से सम्मानित किया गया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं