विज्ञापन
5 months ago

Paralympics 2024 Day 7: पेरिस पैरालंपिक में भारत का एक और यादगार दिन रहा क्योंकि देश ने बुधवार को चार पदक जीते, जिनमें से दो स्वर्ण पदक थे. हरविंदर सिंह ने पैरालंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज बनकर इतिहास रचा. उन्होंने पुरुषों की व्यक्तिगत रिकर्व ओपन स्पर्धा में गोल्ड अपने नाम किया है. इसके बाद धरमबीर ने पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में स्वर्ण पदक जीता. इसी स्पर्धा में भारत के प्रणव सूरमा ने रजत पदक जीता. इससे पहले दिन में, विश्व चैंपियन सचिन सरजेराव ने पुरुषों की शॉट पुट F46 स्पर्धा में रजत पदक जीता था. इसके अलावा भारत की सिमरन फाइनल राउंड में पहुंच गई हैं. बता दें, भारत इन पदकों के साथ पदक तालिका में 13वें स्थान पर पहुंच गया है.भारत के अब पांच स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य हो गए हैं. यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

Parsi Paralympipcs 2024: मेडल टैली में 13 स्थान पर पहुंचा भारत

भारत के लिए एक और शानदार दिन रहा है...सचिन ने सिल्वर के साथ बुधवार को पदकों का खाता खोला था...इसके बाद तीरंदाज हरविंदर सिंह ने स्वर्ण जीतकर इतिहास रचा...वहीं देर रात धरमबीर सिंह ने स्वर्ण तो प्रणब ने जीता सिल्वर जीतकर दिन का अंत किया...भारत अब मेडल टैली में 13वें स्थान पर आ गया है...भारत के अब पांच स्वर्ण, 9 रजत और 10 कांस्य हो गए हैं...यह भारत का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है...

Paris Paralympisc: क्लब थ्रो में धरमबीर ने जीता गोल्ड तो प्रणब ने जीता सिल्वर

भारत ने क्लब थ्रो में डबल पोडियम फिनिश किया है...भारत के लिए धरमबीर ने 34.92 मीटर के थ्रो के स्वर्ण पदक अपने नाम किया है...जबकि प्रणव सूरमा ने 34.59 के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर अपने नाम किया...भारत के ही अमित कुमार इस स्पर्धा में 10वें स्थान पर रहे। उनका इस इवेंट में सर्वश्रेष्ठ थ्रो 23.96 का रहा...इसके साथ ही भारत के पदकों की संख्या 24 हो गई है...भारत का यह मौजूदा खेलों का पांचवां स्वर्ण पदक है...

Para Athletics, Men's Club Throw F51: भारत के दो मेडल हुए कंफर्म

भारत के दो और मेडल कंफर्म हो चुके हैं...मेंथ क्लब थ्रो F51 में भारत के धरमबीर और प्रणब ने मेडल कंफर्म किए हैं...यह दोनों पहले दो स्थानों पर बने हुए हैं और अब केवल एक एथलीट को थ्रो करना है...भारत के पदकों की संख्या बढ़ने वाली है...भारत का लक्ष्य पेरिस पैरालंपिक में 25 पदक जीतने का था और भारतीय एथलीट 22 पदक जीते चुके हैं...इन दो मेडल को मिलाकर यह संख्या 24 हो जाएगी...भारत अपने लक्ष्य पर...

Para Athletics - Men's Club Throw F51 Live: क्लब थ्रो में पहले और दूसरे स्थान पर भारत

मेंस क्लब थ्रो F51 के फाइनल में अभी तक आठ एथलीटों ने थ्रो किया है...धरमबीर अभी भी पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि प्रणब सूर्मा दूसरे स्थान पर हैं...वहीं भारत के तीसरे एथलीट अमित कुमार ने अभी थ्रो नहीं किया है...धरमबीर 34.92 मीटर के थ्रो के साथ पहले स्थान पर हैं...जबकि प्रणब 34.59 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर हैं...

Para Athletics - Men's Club Throw F51 Live: धरमबीर और प्रणब पदक की रेस में

भारत के धरमबीर पहले स्थान पर चल रहे हैं...मेंस क्लब थ्रो F51 इवेंट में उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 34.92 मीटर का थ्रो करके पहले स्थान पर जगह बनाई...इसके बाद उन्होंने छठा थ्रो 31.59 का किया...जबकि शुरु के चार अटैम्पट उनके लीगल नहीं रहे...वो गोल्ड की रेस में है...पहले स्थान पर हैं... दूसरे स्थान पर प्रणब सूरमा ने पहले प्रयास में 34.59 का थ्रो किया और वो दूसरे स्थान पर रहे...इसके बाद उन्होंने दूसरा थ्रो 34.19 का किया, जबकि तीसरा थ्रो उनका लीगल नहीं रहा...वहीं चौथा थ्रो उन्होंने 34.50 का किया, जबकि पांचवां 33.90 का और छठा थ्रो 33.70 का किया...

Para Archery, Harvinder Singh Live: हरविंदर सिंह ने जीता गोल्ड

हरविंदर सिंह ने तीसरा सेट भी जीता...यह गोल्ड मेडल है...हरविंदर सिंह भारत के पहले पैरा आर्चर हैं, जिन्होंने पैरालंपिक में गोल्ड जीता है...हरविंदर सिंह ने पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन का गोल्ड अपने नाम किया है...तीसरा सेट हरविंदर ने 29-25 से जीता है...हरविंदर ने तीसरे सेट में 10,10, 9 का टारगेट हिट किया...जबकि पोलैंड के खिलाड़ी ने 7,9,9 का टारगेट हिट किया...यह भारत का मौजूदा खेलों का चौथा स्वर्ण पदक है...भारत के पदकों की संख्या इसके साथ ही 22 हो गई है...हरविंदर से इतिहास रच दिया है...

Para Archery, Harvinder Singh Live: हरविंदर सिंह ने जीता दूसरा सेट

हरविंदर सिंह ने दूसरा सेट भी जीत लिया है...हरविंदर गोल्ड की तरफ बढ़ रहे हैं...उन्होंने दूसरे सेट में 9,9,10 का टारगेट हिट किया है...जबकि लुकाज़ सिसज़ेक ने 9,9,9 का टारगेट हिट किया है...हरविंदर ने 28-27 के मुकाबले दूसरा सेट जीता...हरविंदर 4-0 से आगे...

Para Archery, Harvinder Singh Live: हरविंदर सिंह ने जीता पहला सेट

हरविंदर सिंह ने पहले सेट अपने नाम किया है...हरविंदर की फाइनल में शानदार शुरुआत हुई है...उन्होंने पहले सेट में 9,10,9 का टारगेट हिट किया...इसके जवाब में पोलैंड के लुकाज़ सिसज़ेक ने 9,7,8 का टारगेट हिट किया है...

Para Athletics: सिमरन सेमीफाइनल में

भारत की सिमरन ने महिलाओं की 100 मीटर टी12 राउंड में 12.17 सेकेंड का समय लिया और राउंड-1 में अपनी हीट में टॉप पर रहकर उन्होंने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफिाई किया है...

Paralympics, Karvinder Final Live: शुरू होने वाला है हरविंदर सिंह का फाइनल

हरविंदर सिंह का फाइनल शुरू होने वाला है...बस कुछ ही देर में...उनकी कोशिश स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने पर होगी...

Paralympics Day 7 Live: भारत के तीन एथलीट एक्शन में

भारत के तीन एथलीट मेंस क्लब थ्रो F51 के फाइनल में है...क्या भारत एक बार फिर डबल पोडियम फिनिश कर पाएगा...पहला धरमबीर प्रयास करेंगे... प्रणव सूरमा चौथे स्थान पर हैं ...जबकि अमित कुमार छठे स्थान पर हैं...एक खिलाड़ी पहले अपने सभी प्रयास करेगा..उसके बाद अगला खिलाड़ी अपने प्रयास लेगा...

Harvinder Singh Live: ऐसी है हरविंदर की कहानी

हरियाणा में अजीत नगर के किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरविंदर जब डेड़ साल के थे तो उन्हें डेंगू हो गया था और इसके उपचार के लिए उन्हें इंजेक्शन लगाये गये थे... दुर्भाग्य से इन इंजेक्शन के कुप्रभावों से उनके पैरों की गतिशीलता चली गई...
शुरूआती चुनौतियों के बावजूद वह तीरंदाजी में आ गये और 2017 पैरा तीरंदाजी विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण में सातवें स्थान पर रहे...फिर 2018 जकार्ता एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे और कोविड-19 महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में उनके पिता ने अपने खेत को तीरंदाजी रेंज में बदल दिया ताकि वह ट्रेनिंग कर सके...
हरविंदर ने तीन साल पहले तोक्यो पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया क्योंकि यह भारत का पहला तीरंदाजी पदक था... तीरंदाजी में सफलता के साथ वह अर्थशास्त्र में पीएचडी की डिग्री भी ले रहे हें...

Para Archery Harvinder Singh Live: हरविंदर सिंह का फाइनल

हरविंदर सिंह का फाइनल रात 11:14 पर शुरू होगा...हरविंदर सिंह का फाइनल में सामना पोलैंड के लुकाज़ सिसज़ेक से होगा...लुकाज़ सिसज़ेक भी पहली बार फाइनल में पहुंचे हैं...यह मजेदार फाइनल होने वाला है...

Para Archery Harvinder Singh Live: हरविंदर सिंह फाइनल में

टोक्यो पैरालंपिक के कांस्य पदक विजेता हरविंदर सिंह पेरिस पैरालंपिक की पुरुष रिकर्व ओपन स्पर्धा के सेमीफाइनल में ईरान के मोहम्मद रेजा अरब अमेरी को 7-3 से हराकर फाइनल में पहुंचे हैं...इसके साथ ही भारत के लिए कम से कम एक रजत पक्का हो गया है...हरविंदर पहले भारतीय तीरंदाज बने हैं, जिन्होंने पैरा तीरंदाजी के फाइनल में जगह बनाई है...इस तरह उन्होंने पैरालंपिक में अपना लगातार दूसरा तीरंदाजी पदक सुनिश्चित किया... भारत के एकमात्र पैरालंपिक पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर ने सेमीफाइनल में पहले सेट में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए ईरान के प्रतिद्वंद्वी को 25-26, 27-27, 27-25, 26-24, 26-25 से मात दी...

Para Archery Harvinder Singh Live: हरविंदर सिंह सेमीफाइनल में

हरविंदर सिंह ने क्वार्टरफाइनल में कोलंबिया के हेक्टर जूलियो रमीरेज को 6-2 से शिकस्त दी...हरविंदर ने हेक्टर जूलियो रमीरेज  के खिलाफ पहला सेट ड्रा किया था...जबकि दूसरा सेट उन्होंने जीता...इसके बाद तीसरा सेट भी ड्रा हुआ...जबकि चौथे सेट में हरविंदर ने जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई...

Para Powerlifting, Sakina Khatun Live: सकीना खातून थोड़ी देर में होंगी एक्शन में

भारत की पावरलिफ्टर सकीना खातून महिलाओं की 45 किलोग्राम तक के फाइनल में थोड़ी देर में एक्शन में होंगी...उनकी नजरें भारत के लिए पदक हासिल करने पर होंगी...

Para Archery, Harvinder Singh Live: हरविंदर की नजरें पदक पर

हरविंदर सिंह ने प्री क्वार्टर में इंडोनेशिया के सेतियावान को रोमांचर मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है...हरविंदर सिंह ने 6-2 से जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनाई है..हरविंदर की नजरें पदक पर हैं...हरविंदर ने पहले सेट गंवाया था... सेतियावान ने एक अंक से पहले पहला गेम अपना नाम किया था...इसके बाद उन्होंने बाकी के तीनों सेट अपने नाम किए...हरविंदर अब 9:17 बजे दोबारा एक्शन में होंगे...पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व ओपन क्वार्टर में यदि वह जीतते हैं, तो सेमीफाइनल 10:08 बजे होगा जबकि मेडल मैच 10:57 बजे शुरू होंगे...

Para Archery, Harvinder Singh Live: हरविंदर की नजरें पदक पर

पैरा आर्चर हरविंदर सिंह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं...उनका सेमीफाइनल थोड़ी देर बार ही शुरू होगा...हरविंदर कौर ने पुरुष रिकर्व ओपन स्पर्धा में चीनी ताइपे के सेंग लुंग हुई को 7-3 से पराजित कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया... भारत के एकमात्र पैरालंपिक पदक विजेता तीरंदाज हरविंदर ने पहला सेट 25-25 से ड्रा कराने के बाद दूसरे सेट में 27-26 की जीत से 3-1 से बढ़त बना ली... तीसरे सेट में लुंग हुई ने 29-26 की जीत से स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया... लेकिन लुंग हुई अगले दो सेट में पिछड़ गये और हरविंदर ने संयम बरतते हुए 24-23 और 25-17 से सेट जीतकर मैच अपने नाम किया और अंतिम 16 में स्थान सुनिश्चित किया...

Amisha Rawat Live: अमीषा मेडल जीतने से चूकीं

अमीषा रावत वुमेंस शॉट पुट F46 स्पर्धा में 14वें स्थान पर रहीं हैं...उन्होंने 9.25 मीटर का थ्रो किया..अमीषा ने अपना बेस्ट दिया, लेकिन यह पदक के लिए काफी नहीं रहा...

Paramjeet Kumar Live: परमजीत पदक से चूके

मेंस 49 किलो ग्राम तक में पावरलिफ्टिंग में परमजीत कुमार मेडल जीतने से चूके...परमजीत 157 और उसके बाद 161 किलोग्राम वजन नहीं उठा पाए...

Paramjeet Kumar Powerlifting Live: पावरलिफ्टिंग में परमजीत सातवें स्थान पर

परमजीत कुमार मेंस 49 किलो तक की स्पर्धा में पावरलिफ्टिंग में सातवें स्थान पर चल रहे हैं...परमजीत ने पहले प्रयास में 150 किलो का सफल प्रयास किया है....जबकि 157 का उनका दूसरा प्रयास विफल रहा...अब उन्होंने 160 किलो का टारगेट रखा है..

Amisha Rawat Live:

अमीषा रावत वुमेंस शॉट पुट F46 फाइनल में अभी 14वें स्थान पर चल रही हैं...अमीषा पहले ही प्रयास में 9.25 का थ्रो किया है...यह उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो है..दूसरे प्रयास में उन्होंने 8.72 का थ्रो किया है..तीसरे प्रयास में उन्होंने 9.00 का थ्रो किया है...अमीषा अभी तीसरे स्थान पर चल रही हैं...

Paralympics 2024 Day 7 Live: भाविनाबेन पटेल को मिली हार

भाविनाबेन पटेल महिला एकल WS4 क्वार्टरफाइनल 2 में चीन की यिंग झोउ से 12-14, 9-11, 11-8 और 6-11 से शिकस्त खा बैठी हैं.

Paralympics 2024 Day 7 Live: सचिन ने सिल्वर पर जमाया कब्जा

विश्व चैंपियन सचिन सरजेराव खिलाड़ी ने पैरालिंपिक में पुरुषों की शॉटपुट (एफ46) स्पर्धा में रजत पदक जीता है.

Paralympics 2024 Day 7 Live: सचिन सरजेराव दूसरे स्थान पर काबिज

एथलेटिक्स: 

सचिन सरजेराव ने अपने चौथे प्रयास में 16.31 मीटर की दूरी तय की. वे चार राउंड के बाद भी एशियाई रिकॉर्ड 16.32 मीटर के साथ स्टैंडिंग में दूसरे स्थान पर हैं.

मोहम्मद यासर ने चौथे प्रयास में 13.96 मीटर की दूरी तय की. वे 14.21 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 8वें स्थान पर बने हुए हैं.

रोहित कुमार ने पुरुषों के शॉट पुट - F46 फाइनल में 14.10 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ 9वां स्थान हासिल किया है.

Paralympics 2024 Day 7 Live: यासिर, रोहित और सचिन का मैच शुरू

एथलेटिक्स: मोहम्मद यासिर, रोहित कुमार और सचिन सरजेराव पुरुष शॉटपुट F46 के फाइनल मुकाबले में जलवा बिखेर रहे हैं. 

Paralympics 2024 Day 7 Live: कुछ देर में शुरू होगा निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल का मुकाबला

भारत के लिए अगला मुकाबला मिश्रित 50 मीटर पिस्टल SH1 क्वालिफिकेशन में निहाल सिंह और रुद्रांश खंडेलवाल का है. क्वालिफिकेशन से टॉप के 8 एथलीट फाइनल में प्रवेश करेंगे. 

Paralympics 2024 Day 7 Live: जल्द शुरू होगा ज्योति का मुकाबला

महिलाओं की रोड साइक्लिंग में देश की तरफ से जल्द ही ज्योति गड़ेरिया एक्शन में नजर आने वाली हैं. वह C1-3 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में भाग लेंगी.

Paralympics 2024 Day 7 Live: 11वें स्थान पर रहे अरशद शेख

भारत के पैरा साइकिलिस्ट अरशद शेख पुरुषों की C2 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में 11वें स्थान पर रहे. जिसके लिए उन्होंने कुल 25:20.11 का समय लिया. 

Paralympics 2024 Day 7 Live: अरशद शेख एक्शन में

पैरा साइकिलिंग रोड: भारत के अरशद शेख पुरुषों की C2 व्यक्तिगत टाइम ट्रायल में शिरकत कर रहे हैं. 

Paralympics 2024 Day 7 Live: रिकॉर्ड पदक जीतने पर नजर

भारत की नज़र पेरिस पैरालंपिक में रिकॉर्ड पदक जीतने पर 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com