विज्ञापन
17 days ago

Paris Paralympics 2024 Day 4: पेरिस पैरालंपिक 2024 के चौथे दिन भारत को निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में T47 में सिल्वर दिलाया है. निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है. यह भारत का सातवां पदक है. इससे पहले प्रीति पाल ने एथलेटिक्स में एक और मेडल दिलाया है. प्रीति पाल ने महिलाओं की 200 मीटर टी35 स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया है. प्रीति ने फाइनल में 30.01 सेकेंड का समय निकालकर कांस्य जीता है. बता दें, प्रीति ने इससे पहले 100 मीटर रेस में कांस्य जीता था. प्रीति एथलेटिक्स में भारत के लिए एक ही संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली एथलीट हैं.

पैरा शटलर नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल 3 के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को सीधे गेमों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए एक और मेडल पक्का किया है. नितेश ने पहला गेम 21-16 और दूसरा गेम 21-12 से जीता है. वहीं पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में सुहास यतिराज ने सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. बैडमिंटन में ही, नित्या श्री सुमति सिवान को महिला एकल एसएच6 सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. वो अब ब्रॉन्ज मेडल मैच खेलेंगी. जबकि तीरंदाज राकेश को ब्रॉन्ज मेडल मैच में एक अंक से हार का सामना करना पड़ा है.

चौथे दिन पैरा शटलर मंदीप कौर और पलक कोहली ने रविवार को भारत के अभियान की शुरुआत की, लेकिन दोनों क्वार्टर फाइनल में हार गईं. व्यक्तिगत राउंड में स्वर्ण पदक जीतने वाली निशानेबाज अवनि लेखरा, सिद्धार्थ बाबू के साथ मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH1 इवेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूक गईं. वहीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई है. सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा जिससे भारत का इस स्पर्धा में पदक पक्का हो गया.

Here are the Highlights of Paris 2024 Paralympic Games, Day 4

Nishad Kumar Won Silver

निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर जीत है...निषाद ने मेंस हाई जंप में T47 स्पर्धा का सिल्वर अपने नाम किया है...निषाद ने 2.04 मीटर के सीजन बेस्ट के साथ सिल्वर अपने नाम किया है...बता दें, निषाद ने शुरुआत से ही गोल्ड मेडल रेस में बने हुए थे...लेकिन उन्हें आखिर में सिल्वर से संतोष करना पड़ा...निषाद ने टोक्यो में भी सिल्वर जीता था...

Nishad Kumar Live: पुरुषों की हाई जंप में निषाद गोल्ड मेडल की रेस में

भारत के निषाद कुमार पुरुषों की हाई जंप में T47 स्पर्धा में गोल्ड मेडल की रेस में बने हुए हैं...निषाद ने बड़ी ही आसानी से 2 मीटर का मार्क पार किया है...जबकि भारत के राम पाल बाहर हो गए हैं...निषाद ने टोक्यो में रजत जीता था...आज उनसे पदक की उम्मीद है...थोड़ी ही देर में हो जाएगा तय..निषाद को गोल्ड मिलेगा या नहीं...

Para Archery, Rakesh Kumar: ब्रॉन्ज मेडल मैच में हारे राकेश कुमार

पैरा आर्चर राकेश कुमार को ब्रॉन्ज मेडल मैच में चीन के हे जिहाओ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है...राकेश एक अंक से कांस्य से चूक गए...राकेश ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में 146 का स्कोर किया, जबकि हे जिहाओ ने 147 का स्कोर किया...राकेश को पुरुषों की कंपाउड ओपन ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार मिली...राकेश काफी निराश होंगे...

Preethi Pal Live: प्रीति ने जीता कांस्य पदक

भारत की प्रीति पाल ने रविवार को 30.01 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ महिलाओं की 200 मीटर टी35 श्रेणी में कांस्य पदक जीता जो पेरिस पैरालंपिक का उनका दूसरा पदक है.  प्रीति (23 वर्ष) का कांस्य पेरिस में भारत का दूसरा पैरा एथलेटिक्स पदक भी है. टी35 में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनमें हाइपरटोनिया, अटैक्सिया और एथेटोसिस जैसी समन्वय संबंधी विकार होते हैं. शुक्रवार को उन्होंने पैरालंपिक ट्रैक स्पर्धा में भारत का पहला एथलेटिक्स पदक जीता था. उन्होंने महिलाओं की टी35 100 मीटर प्रतियोगिता में 14.21 सेकंड के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय के साथ कांस्य पदक जीता था.

Para Archery, Rakesh Kumar SemiFinal Live: सेमीफाइनल में हारे राकेश कुमार

सेमीफाइनल में राकेश कुमार को चीन के अल शिनलियांग से हार का सामना करना पड़ा है...राकेश अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए खेलेंगे...शिनलियांग ने टोक्यो पैरालिंपिक में कांस्य पदक जीता था और क्वार्टर फाइनल में राकेश को हराया था...राकेश के पास एक बेहतर मौका था...लेकिन वो चूक गए...पुरुषों की कंपाउड ओपन सेमीफाइनल में राकेश को 143-145 से हार का सामना करना पड़ा है...राकेश पहले ही राउंड से पिछड़ गए थे...राकेश सेमीफाइनल का दबाव नहीं झेल पाए और एक भी परफेक्ट 30 का स्कोर नहीं कर पाए...जबकि अल शिनलियांग ने पहले और तीसरे राउंड में परफेक्ट 30 का स्कोर किया...

Para Badminton, Suhas vs Sukant Semifinal Live: सुहास यतिराज फाइनल में

IAS सुहास यतिराज ने पुरुष एकल SL4 स्पर्धा के सेमीफाइनल में भारत के ही सुकांत कदम को 21-17, 21-12 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है...ऐसे में सुहास ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है...फाइनल में सुहास का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त फ्रांसीसी लुकास मजूर से होगा...यह मुकाबला कल शाम 6 बजे के बाद निर्धारित है...सुकांत कांस्य पदक के लिए लड़ेंगे..वह कांस्य पदक मैच में इंडोनेशिया के फ्रेडी सेतियावान से भिड़ेंगे...

Para archery, Rakesh Kumar Live: राकेश सेमीफाइनल में

राकेश ने क्वार्टर फाइनल में 29, 28, 29, 30 और 28 का स्कोर किया...जबकि काइल ट्रेमब्ले ने 29, 29, 30, 27 और 29 का स्कोर किया...दोनों का स्कोर 144-144 रहा...इसके बाद फैसला शूटआउट से हुआ...शूट आउट में दोनों ने 10-10 का शूट किया...राकेश का 10 इनर सर्किल के पास था...ऐसे में राकेश सेमीफाइनल में पहुंचे...

Para archery, Rakesh Kumar Live: राकेश सेमीफाइनल में

Para archery, Rakesh Kumar Live: राकेश कुमार का क्वार्टर फाइनल में सामना कनाडा के काइल ट्रेमब्ले से हुआ...विश्व नंबर-1 और मेडल के प्रवल दावेदार राकेश ने जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाई है...अगर राकेश सेमीफाइनल जीत जाते हैं तो आज भारत का एक और पदक पक्का हो जाएगा...राकेश ने क्वार्टर फाइनल में कनाडा के काइल ट्रेमब्ले को शूट आउट में हराया है...

Para Badminton, Nitesh Kumar Live: नितेश फाइनल में, भारत का एक और पदक हुआ पक्का

पैरा शटलर नितेश कुमार ने पुरुष एकल एसएल 3 के सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा को हराकर भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक में एक और पदक पक्का किया है. नितेश कुमार को फुजिहारा को हराकर फाइनल में पहुंचने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी. नितेश ने पहला गेम 21-16 से जीता, जबकि दूसरा गेम उन्होंने 21-12 से जीता. एसएल3 वर्ग निचले अंगों की गंभीर विकलांगता वाले खिलाड़ियों के लिए है. वे आधी चौड़ाई वाले कोर्ट पर खेलते हैं.

Para Archery, Rakesh Kumar Live: राकेश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पैरा आर्चर राकेश ने पुरुषों की व्यक्तिगत कंपाउंड राउंड 16 मैच में इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है...मुकाबला टाई होने के बाद राकेश ने शूटआउट से अगले दौर में जगह बनाई है...राकेश ने पहले राउंड में 29 का स्कोर किया था, जबकि केन ने 30 का स्कोर किया...इसके बाद दूसरे राउंड में राकेश ने 30, केन ने 28 का टारगेट  हिट किया...तीसरे राउंड में राकेश ने 29 तो केन ने 29 का स्कोर किया...चौथे राउंड में राकेश ने 29 तो केन ने 29 का स्कोर हिट किया...चौथे राउंड के बाद राकेश के पास एक अंक की लीड थी...हालांकि, लास्ट राउंड में राकेश ने 27 का टारगेट हिट किया...जबकि केन ने 28 का स्कोर किया...ऐसे में दोनों का स्कोर 144-144 रहा...ऐसे में मुकाबले का फैसला शूटआउट से हुआ, जिसमें राकेश ने 10 का टारगेट हिट किया, जबकि केन ने 8 का टारगेट हिट किया...राकेश का मुकाबला आज ही होगा...

Para Badminton: मनीषा रामदास का सामना तुलसीमति मुरुगेसन से

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई है...सेमीफाइनल में उनका सामना हमवतन तुलसीमति मुरुगेसन से होगा जिससे भारत का इस स्पर्धा में पदक पक्का हो गया... 

मनीषा के दाहिने हाथ में जन्म से ही विकार था... इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में जापान की मामिको टोयोडा को 21- 13 21-16 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई... दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी को केवल 30 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया...

अंतिम चार में मनीषा का मुकाबला शीर्ष वरीयता प्राप्त तुलसीमति से होगा, जिन्होंने शनिवार को ग्रुप ए में पुर्तगाल की बीट्रिज़ मोंटेइरो को हराया था... एसएल4 वर्ग में पुरुष एकल सेमीफाइनल में दो भारतीय खिलाड़ी सुहास यतिराज और सुकांत कदम आमने-सामने होंगे... इस तरह से इन दोनों ने बैडमिंटन में भारत का पहला पदक पक्का किया था... 

एसएल3 वर्ग के पुरुष एकल सेमीफाइनल में नितेश कुमार का मुकाबला जापान के डाइसुके फुजिहारा से होगा...

Para Badminton: निथ्या श्री सिवान सेमीफाइनल में

भारत की पैरा शटलर निथ्या श्री सिवान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केवल 18 मिनटों में पोलैंड की ओलिविया स्ज़मीगील को 21-4, 21-7 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है...सेमीफाइनल में उनका मुकाबला चीन की लिन शुआंगबाओ से होगा...यह मैच आज ही होगा...

Para Shooting, Sriharsha Devaraddi Live:

पैरा शूटर श्रीहर्ष देवराड्डी मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल प्रोन SH2 में क्वालिफिकेशन के दौरान 26वें स्थान पर रहे और फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गए...श्रीहर्ष देवराड्डी ने पहली सीरीज में 105.2, दूसरी सीरीज में 105.7, तीसरी सीरीज में 105.4, चौथी सीरीज में 104.3, पांचवीं सीरीज में 105.6 और छठी सीरीज में 104.0 का स्कोर किया...

Para Athletics, Ravi Rongali Live: रवि रहे पांचवें स्थान पर

भारत के रवि रोंगाली पेरिस पैरालंपिक में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन पुरुषों की एफ40 गोला फेंक फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे...पिछले साल चीन में एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीतने वाले रवि ने 10.63 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया..उनका यह प्रदर्शन हालांकि उन्हें पांचवां स्थान ही दिला पाया...विश्व रिकॉर्ड धारक पुर्तगाल के मिगुएल मोंटेरो ने 11.21 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि मंगोलिया के बटुल्गा त्सेगमिड (11.09 मीटर) ने कांस्य पदक जीता...एफ40 वर्ग छोटे कद वाले खिलाड़ियों के लिए है...रवि रोंगाली ने अपना पिछला व्यक्तिक सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन बार तोड़ा...और वह पैरालंपिक में ऐसा करने वाले एकमात्र भारतीय हैं...रवि अपनी जर्सी पर तिंरगे को दिखाते हुए जा रहे हैं...उनका शानदार प्रदर्शन

Para Rowing, Anita and Narayana Konganapalle Live:

एशियाई पैरा खेलों की रजत पदक विजेता नारायण कोंगनापल्ले और अनीता की जोड़ी पीआर3 मिश्रित युगल स्कल्स नौकायन में आठवें स्थान पर रही...पैरालंपिक में पदार्पण कर रही यह भारतीय जोड़ी अपने रेपेचेज स्पर्धा के फाइनल बी में आठ मिनट 16.96 सेकेंड के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही...फाइनल बी स्पर्धा का आयोजन स्थान निर्धारित करने के लिए था जिसमें सातवें से 12वें पायदान के लिए मुकाबला था...पीआर3 श्रेणी वे पैरा एथलीट खेलते हैं जिनके पैर कोई काम नहीं कर सकते जिससे वे सीट को स्लाइड कर सकते हैं...

Raju Rakshitha Live: रक्षिता पदक की रेस से बाहर

23 साल की रक्षिता हीट तीन में पांच मिनट 29.92 सेकेंड के समय के साथ चार धावकों में आखिरी स्थान पर रही...तीनों हीट से प्रत्येक में शीर्ष दो स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया... चीन की शानशान हे चार मिनट 44.66 सेकेंड के समय के साथ रक्षिता की हीट में शीर्ष स्थान पर रही, जबकि दक्षिण अफ्रीका की लौजेन कोएट्जी ने सत्र के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास चार मिनट 45.25 सेकेंड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया... टी11 श्रेणी दृष्टिबाधित एथलीटों के लिए है..इसमें एथलीट गाइड की मदद से प्रतिस्पर्धा करते हैं...

Para Shoting, Avani Lekhara, Sidhartha Babu Live: अवनि दूसरे पदक से चूकीं

भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा पैरालंपिक खेलों की मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच1) स्पर्धा में रविवार को 11वें जबकि सिद्धार्थ बाबू 28वें स्थान पर रहे और इस तरह से फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए... 

मिश्रित 10 मीटर एयर राइफल प्रोन (एसएच2) क्वालीफिकेशन में श्रीहर्ष देवरड्डी रामकृष्ण 630.2 के कुल स्कोर के साथ 26वें स्थान पर रहे... अवनि 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने के अपने प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाई और अच्छी शुरुआत के बावजूद 628.8 अंक के कुल स्कोर के साथ फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही. सिद्धार्थ ने 628.3 का स्कोर किया...

अवनि के छह सीरीज में अंकों का क्रम 105.7, 106.0, 104.1, 106.0, 104.8, 106.2, जबकि सिद्धार्थ का स्कोर 104.6, 103.8, 105.7, 104.9, 103.6, 105.7 रहा.... सीरीज 1 में 44 वर्षीय देवरड्डी ने 105.2 अंक के बाद अगली सीरीज में 105.7 अंक हासिल किए...इसके बाद उन्होंने 105.4, 104.3, 105.6 और 104.0 अंक के स्कोर से निराशाजनक प्रदर्शन किया...

Para Badminton Manisha Ramadass into Semifinal Live: मनीषा रामदास सेमीफाइनल में पहुंची

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामदास ने एसयू5 वर्ग में महिलाओं के एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई है...इस 19 वर्षीय खिलाड़ी को क्वार्टर फाइनल में जापान की मामिको टोयोडा को 21- 13 21-16 से हराने में कोई परेशानी नहीं हुई... दूसरी वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने अपनी गैरवरीय प्रतिद्वंद्वी को केवल 30 मिनट में बाहर का रास्ता दिखाया...

Para Badminton Palak Kohli Live: पलक कोहली क्वार्टर फाइनल में हारीं

मनदीप के बाद भारत की पलक कोहली को भी क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. पैरा शटलर पलक को महिला एकल के SL4 स्पर्धा में इंडोनेशिया की खलीमातुस सादियाह के खिलाफ सीधे गेमों में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. 28 मिनट तक चले मैच में पलक ने पहला गेम 21-19 और दूसरा गेम 21-15 से गंवाया...

Para Badminton Mandeep Kaur Live: मनदीप क्वार्टर फाइनल में हारीं

बैडमिंटन में महिल एकल के SL3 क्वार्टर फाइनल में भारत की मनदीप कौर को यूक्रेन की मरियम बोलाजी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. मनदीप को सीधे गेमों में 21-8, 21-9 से हार का सामना करना पड़ा है. 23 मिनट तक चले मैच में मनदीप ने कई गलतियां की जिसकी उन्हें हर्जाना भरना पड़ा...

Paralympics 2024 Day 4 Live: पैरा रोइंग में दूसरे स्थान पर रहा भारत

पैरा रोइंग की रैंकिंग स्पर्धा में भारत फाइनल बी में दूसरे स्थान पर रहा. नारायण कोंगनापल्ले और अनीता की भारतीय जोड़ी ने 8:16.96 का समय लिया.

Paralympics 2024 Day 4 Live: सेमीफाइनल में पैरा शटलर मनीषा

मनीषा ने कमाल करते हुए जापानी खिलाड़ी के खिलाफ सीधे सेटों में जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई. दूसरे गेम में 21-16 की जीत ने सेमीफाइनल का रास्ता साफ कर दिया.

Paralympics 2024 Day 4 Live: अवनि, सिद्धार्थ हुए बाहर

सीरीज 6 में अवनि लेखरा ने 106.2 का स्कोर बनाया, लेकिन इससे वह स्टैंडिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गईं. वहीं, सिद्धार्थ बाबू सीरीज 6 में 105.7 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर रहे.

Paralympics 2024 Day 4 Live: अवनि, सिद्धार्थ पायदान में और नीचे खिसके

सीरीज 5 में अवनि लेखरा का स्कोर सिर्फ 104.8 रहा, जिससे वह स्टैंडिंग में 15वें स्थान पर खिसक गईं. क्वालिफिकेशन राउंड खत्म होने से पहले बस एक और सीरीज बाकी है. वहीं, सिद्धार्थ सीरीज 5 में 103.6 के स्कोर के साथ 28वें स्थान पर हैं.

Paralympics 2024 Day 4 Live: मनीषा ने पहला गेम 21-13 से जीता

भारत की मनीषा रामदास ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान की मामिको टोयोडा को पहले गेम में 21-13 से हराया. भारत ने सेमीफाइनल में एक कदम और आगे बढ़ा दिया.

Paralympics 2024 Day 4 Live: अवनि ने सीरीज 4 में 106.0 के साथ वापसी की

अवनि ने सीरीज 4 में 106.0 के साथ शानदार वापसी की और फिलहाल 12वें स्थान पर हैं. सिद्धार्थ बाबू सीरीज 4 में 104.3 के साथ 28वें स्थान पर हैं.

Paralympics 2024 Day 4 Live: अवनि ने दूसरी सीरीज में और भी बेहतर प्रदर्शन किया

अवनि ने दूसरी सीरीज में और भी बेहतर प्रदर्शन किया और 106.0 अंक हासिल किए और अभी स्टैंडिंग में 8वें स्थान पर हैं. याद रखें, यहां से सिर्फ 8 खिलाड़ी अगले दौर में जाते हैं.

Paralympics 2024 Day 4 Live:

अवनी लेखरा ने शानदार शुरुआत की, जिन्होंने 105.7 के स्कोर के साथ पहली सीरीज़ पूरी की, जो अब तक का चौथा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. उनके साथी सिद्धार्थ बाबू ने 104.6 के साथ शुरुआत की.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paralympics 2024: पैरा शूटिंग और पैरा एथलेटिक्स में मेडल की उम्मीद, अवनि लेखरा, प्रीति पाल पर नजर
Paralympics 2024 Day 4: निषाद कुमार ने मेंस हाई जंप में जीता सिल्वर, भारत को मिला सातवां पदक
Preethi Pal Script History After Winning two Bronze Medal in Paris Paralympics Father Reaction Viral
Next Article
Preethi Pal: "लड़की है शादी-ब्याह में दिक्कत आएगी..." कभी मां-बाप ने सुने ताने, अब दो मेडल जीतकर रचा इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com