विज्ञापन

Neeraj Chopra: दोबारा डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूक गए नीरज, महज 1 सेंटीमीटर का रहा फासला, जानें टॉप 7 खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Neeraj Chopra misses Diamond Trophy by agonising 1cm: डायमंड ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में दोबारा इतिहास रचने से नीरज चोपड़ा चूक गए हैं. फाइनल मुकाबले में उन्होंने 87.86 मीटर दूर थ्रो करते हुए दूसरा स्थान पर प्राप्त किया है.

Neeraj Chopra: दोबारा डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूक गए नीरज, महज 1 सेंटीमीटर का रहा फासला, जानें टॉप 7 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
Neeraj Chopra

Neeraj Chopra misses Diamond Trophy by agonising 1cm: भारत के जैवलिन स्टार नीरज चोपड़ा की चमक डायमंड लीग में भी बरकरार है. बीते शनिवार (14 सितंबर, 2024) को उन्होंने फाइनल मुकाबले में 87.86 मीटर दूर थ्रो करते हुए दूसरा स्थान पर प्राप्त किया है. 26 वर्षीय एथलीट के पास चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन फाइनल राउंड में वह महज 1 सेंटीमीटर से चूक गए. 

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. फाइनल राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पीटर्स ने अपने पहले प्रयास में ही 87.87 मीटर का थ्रो किया. टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर जर्मनी के स्टार जेवलिन थ्रोअर जूलियन वेबर रहे. फाइनल राउंड में उन्होंने 85.97 मीटर दूर थ्रो करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया. 

फाइनल राउंड में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन 

डायमंड लीग 2024 का फाइनल मुकाबला ब्रुसेल्स (बेल्जियम) के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में खेला गया. यहां नीरज ने अपने पहले प्रयास में 86.82 मीटर दूर जैवलिन फेंका था. उसके बाद उनका दूसरा प्रयास 83.49 मीटर का रहा. 

टूर्नामेंट का उनका बेस्ट प्रदर्शन तीसरे प्रयास में निकलकर सामने आया. यहां उन्होंने 87.86 मीटर दूर भाला फेंका. चौथे प्रयास में उन्होंने 82.04 मीटर का थ्रो किया. 5वां प्रयास उनका 83.30 मीटर का रहा. 

आखिरी प्रयास में उन्होंने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मगर इसके बावजूद वह पीटर्स से आगे नहीं निकल पाए. आखिरी प्रयास में उनका प्रदर्शन 86.46 मीटर का रहा.

कुछ इस तरह रहा नीरज का प्रदर्शन

86.82 मीटर - पहला प्रयास

83.49 मीटर - दूसरा प्रयास

87.86 मीटर - तीसरा प्रयास

82.04 मीटर - चौथा प्रयास

83.30 मीटर - 5वां प्रयास

86.46 मीटर - 6ठा प्रयास

2022 में डायमंड लीग जीत चुके हैं नीरज 

आपको बता दें इस बार जरुर नीरज चोपड़ा डायमंड लीग पर कब्जा जमाने से चूक गए हैं, लेकिन साल 2022 में वह बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यह टाइटल अपने नाम कर चुके हैं.

फाइनल राउंड में सभी खिलाड़ियों का बेस्ट थ्रो 

87.87 मीटर - एंडरसन पीटर्स - ग्रेनाडा

87.86 मीटर - नीरज चोपड़ा - भारत 

85.97 मीटर - जूलियन वेबर - जर्मनी

82.79 मीटर - एड्रियन मर्डारे - मोल्डोवा 

80.37 मीटर - जे रोड्रिक डीन - जापान

79.86 मीटर - आर्थर फेल्फनर - यूक्रेन

76.46 मीटर-  टिमोथी हरमन - बेल्जियम

यह भी पढ़ें- Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने बिखेरा जलवा
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराया, कप्तान हरमनप्रीत ने बिखेरा जलवा
Neeraj Chopra: दोबारा डायमंड ट्रॉफी जीतने से चूक गए नीरज, महज 1 सेंटीमीटर का रहा फासला, जानें टॉप 7 खिलाड़ियों का प्रदर्शन
India defeated South Korea 4-1 to storm into the final of the men's Asian Champions Trophy hockey tournament
Next Article
Asian Champions Trophy: भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में किया प्रवेश
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com