
पूर्व ओलिंपिक और वर्ल्ड चैंपियन और डबल ओलिंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा की कंसिस्टेन्सी का जवाब नहीं. बेंगलुरु में हुए नीरज चोपड़ा क्लासिक प्रतियोगिता में बेहद खराब मौसम और विपरीत हालात में भी नीरज ने 86.18 मीटर थ्रो फेंका और प्रतियोगिता का गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया. नीरज चोपड़ा ने अपने पांचवें प्रयास में 84.07 मीटर का थ्रो फेंका और अपनी बढ़त को बनाए रखा. आखिर में नीरज ने 86.18 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड अपने नाम कर लिया. केन्या के जूलियस येगो ने अपने चौथे प्रयास में 84.51 मीटर का सीज़न बेस्ट थ्रो फेंककर दूसरा स्थान हासिल किया. श्रीलंका के रूमेश पथिराज तीसरे स्थान पर रहे.

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा अपने इस इवंट की कामयाबी के बाद कहा, 'मेरा वर्तमान में एकमात्र उद्देश्य इस आयोजन को सफल बनाना है. यही मेरा फोकस है. NC-क्लासिक का आयोजन होना अपने आप में एक बड़ी बात है. बाकी चीजें अब मायने नहीं रखतीं. मैं इस खेल को बढ़ावा देना चाहता हूं.'
इस प्रतियोगिता में नीरज चोपड़ा का पहला प्रयास फाउल रहा था और दूसरे और तीसरे प्रयास में उन्होंने बढ़त बना ली. नीरज ने 82.99 मीटर और फिर 86.18 मीटर का थ्रो फेंका और खिताब अपने नाम कर लिया. बेंगलुरु के स्टेडियम में मौजूद तकरीबन 15,000 फ़ैन्स की मौजूदगी नीरज और जैवलिन थ्रो खेल का उत्साह बढ़ाने वाली साबित हुई. नीरज चोपड़ा इस वर्ल्ड एथलेटिक्स कैटेगरी-A इवेंट की प्लानिंग और आयोजन में योजना पूरी तरह से शामिल रहे.
प्रतियोगिता का रिजल्ट:
- प्रथम स्थान: नीरज चोपड़ा (भारत) - 86.18 मीटर
- द्वितीय स्थान: जूलियस येगो (केन्या) - 84.51 मीटर
- तृतीय स्थान: रूमेश पथिराज (श्रीलंका) - 84.34 मीटर
प्रतियोगिता के एथलीट:
1. साहिल सिलवाल - भारत- 77.48 -- 75.55
2. रोहित यादव- भारत- 77.11 --
3. मार्टिन कोनेकि- चेकिया- X --
4. थॉमस रोलर- जर्मनी- पूर्व ओलिंपिक चैंपियन- 75.85 --
5. यशवीर- भारत-X --
6. जुलियस येगो- केन्या- 84.51 मीटर
7. सचिन यादव- भारत-
8. रोमेश पथिरागे- श्रीलंका- 84.34 मीटर
9. सिप्रियन मृज़ग्लॉड- पोलैंड-
10. लुइज़ मॉरिसियो डा सिल्वा (Brazil)
11. कर्टिस थॉम्पसन(USA)
12. नीरज चोपड़ा- भारत- 86.18 मीट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं