विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2022

जल्द मां बनने वाली हैं मारिया शारापोवा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी अपने चाहने वालों के लिए खुशखबरी

मारिया शारापोवा ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में वह बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही हैं.

जल्द मां बनने वाली हैं मारिया शारापोवा, सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर दी अपने चाहने वालों के लिए खुशखबरी
पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा
  • जल्द मां बनने वाली हैं मारिया शारापोवा
  • सोशल मीडिया पर शेयर की बेबी बंप के साथ तस्वीर
  • 2020 में अलेक्जेंडर गिल्क्स से की थी सगाई
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

रूस (Russia) की 35 वर्षीय पूर्व महिला टेनिस खिलाड़ी मारिया शारापोवा (Maria Sharapova) ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में वह अपनी बेबी बंप दिखाते हुए नजर आ रही हैं. पूर्व स्टार महिला खिलाड़ी ने इस तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'अनमोल शुरुआत!!! दो लोगों के लिए जन्मदिन का केक खाना हमेशा से मेरी विशेषता रही है.

शेयर की गई तस्वीर में वह किसी बीच पर नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने ढीली ढाली ट्राउजर के साथ ब्लैक चश्मा लगा रखा है. शारापोवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर चाहने वालों की एक लंबी लिस्ट हैं. वह आए दिन अपने चाहने वालों के लिए अपनी नई-नई वीडियो एवं तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

IPL: यहां पढ़ें अबतक कितनी बार शून्य पर आउट हुए हैं किंग कोहली, कुछ ही गेंदबाजों के नाम दर्ज है यह खास रिकॉर्ड

बता दें मारिया शारापोवा ने साल 2020 में टेनिस कोर्ट को अलविदा कह दिया था. उनके नाम पांच बार ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने का रिकॉर्ड दर्ज है.  शारापोवा के मंगेतर का नाम अलेक्जेंडर गिल्क्स (Alexander Gilkes) है. गिल्क्स ब्रिटिश व्यवसायी हैं. शारापोवा मौजूदा समय में अमेरिका में रही हैं.

मारिया शारापोवा ने अलेक्जेंडर गिल्क्स से टेनिस कोर्ट को अलविदा कहने के बाद सगाई की थी. खबरों के मुताबिक गिल्क्स के संबंध प्रिंस हैरी से काफी अच्छे हैं. वह प्रिंस विलियम और केट मिडलटन की शादी में भी मेहमान के रूप में शरीक हुए थे.

IPL 2022, DC vs PBKS: कोरोना से त्रस्त दिल्ली का मुकाबला आज पंजाब के साथ, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

मारिया शारापोवा टेनिस की महान खिलाड़ी रही हैं. वह साल 2005 में विश्व की नंबर वन टेनिस खिलाड़ी बनीं. उन्होंने अगले ही साल 2006 में यूएस ओपन का खिताब अपने नाम किया. साल 2007 उनके लिए काफी बुरा रहा. इस वर्ष चोटिल होने की वजह से उन्हें काफी जूझना पड़ा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com