
Manika Batra : टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने इतिहास रच दिया है. बत्रा ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है. मंगलवार को नवीनतम आईटीटीएफ रैंकिंग में शीर्ष 25 में प्रवेश कर लिया है. मनिका विश्व में 39वें स्थान से 15 स्थान की छलांग लगाकर 24वें स्थान पर पहुंची. उन्होंने श्रीजा अकुला से अपना भारत का नंबर एक स्थान भी हासिल कर लिया. मनिका के रैंकिंग में सुधार सऊदी स्मैश 2024 में ठोस प्रदर्शन के बाद आया है. मनिका ने टूर्नामेंट में कई उच्च रैंकिंग वाले खिलाड़ियों को हराया. उन्होंने 32वें राउंड में वर्ल्ड नंबर 2 वांग मन्यु को चौंका दिया. 16वें राउंड में मनिका ने वर्ल्ड नंबर 14 जर्मनी की नीना मित्तेलहम को हराया और उनके खिलाफ अपनी पहली जीत भी हासिल की.
मनिका बत्रा ने सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग करने के बाद कहा कि, "वांग मन्यु के खिलाफ जीतना मेरे एकल करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी. मैं अपने कोच अमन बालगु और अपने ट्रनरों के साथ कड़ी मेहनत कर रही हूं. मैं अपनी कड़ी मेहनत से खुश हूं, क्योंकि ये कोई एक दिन का काम नहीं है. आपको कई दिनों, महीनों और सालों तक कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. मुझे खुशी है कि मुझे ट्रेनिंग के दौरान भारी मदद मिली, मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने मुझे सहयोग दिया और मुझपर भरोसा किया. (Manika Batra achieves her career best ranking)
𝙄𝙣𝙩𝙤 𝙩𝙝𝙚 𝙝𝙞𝙨𝙩𝙤𝙧𝙮 𝙗𝙤𝙤𝙠𝙨 ✨
— Ultimate Table Tennis (@UltTableTennis) May 14, 2024
Manika Batra joins Sathiyan G as the second Indian player to make it to the top 25 in the world rankings!#UltimateTableTennis #UTT #TableTennis pic.twitter.com/5Bhm0zP3Kf
इस प्रक्रिया में 25 वर्षीय पैडलर शीर्ष 25 एकल रैंकिंग में जगह बनाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। उन्होंने 2019 में जी सत्यन (वर्तमान में विश्व नंबर 65) द्वारा हासिल की गई विश्व नंबर 24 रैंकिंग की भी बराबरी की, जो एकल में किसी भारतीय द्वारा प्राप्त सर्वोच्च रैंक है. मनिका की रैंकिंग में उछाल पिछले हफ्ते सऊदी स्मैश इवेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद आया, जहां उन्होंने राउंड 32 में शीर्ष चीनी खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता वर्ल्ड नंबर 2, वांग मन्यु पर उलटफेर भरी जीत दर्ज की. इसके बाद उन्होंने वर्ल्ड नंबर 14 जर्मनी की नीना मित्तेलहम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां मनिका अंततः जापान की वर्ल्ड नंबर 5 हिना हयाता से हार गईं. पुरुष एकल रैंकिंग में अनुभवी अचंत शरत कमल तीन स्थान गिरकर 40वें स्थान पर आ गए और सर्वोच्च रैंकिंग वाले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने हुए हैं। मानव ठक्कर और हरमीत देसाई क्रमशः 62वें और 63वें स्थान पर हैं.
महिला युगल में सुतीर्था मुखर्जी और अयहिका मुखर्जी एक स्थान ऊपर चढ़कर 13वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि पुरुष युगल चार्ट में ठक्कर और मानुष शाह तीन स्थान गिरकर 15वें स्थान पर आ गए. मिश्रित युगल में मनिका और सत्यन एक स्थान गिरकर 24वें स्थान पर हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं