Kho Kho World Cup 2025: भारतीय पुरुष टीम ने बुधवार (15 जनवरी 2025) को यहां खोखो विश्व कप में पेरू पर 70-38 की जीत से क्वार्टरफाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है. टूर्नामेंट में शानदार लय जारी रखते हुए भारतीय टीम ने दबदबे भरा प्रदर्शन करते हुए अपनी रणनीतिक श्रेष्ठता दिखाई. मेजबान टीम ने वजीर प्रतीक वाईकर की अगुआई में पहले राउंड में 36 अंक जुटाए. उसके बाद सभी टर्न में उसका दबदबा जारी रहा और स्कोर 70 तक पहुंच गया
भारतीय महिला टीम ने ईरान को धोया
वहीं अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण कोरिया को करारी शिकस्त देने वाली भारतीय महिला टीम ने बुधवार को ईरान पर 100-16 की शानदार जीत से खोखो विश्व कप के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है. प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस आसान जीत से अपने ग्रुप में शीर्ष पर बनी हुई है.
भारत ने अश्विनी और मीनू की बदौलत पहले टर्न में 50 अंक जुटाए थे. टीम ने सभी चारों टर्न में ऐसा ही शानदार प्रदर्शन जारी रखा. सर्वश्रेष्ठ अटैकर मोबिना, सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर मीनू और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कप्तान प्रियंका इंगले रहीं.
पिछले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को लंबे अंतर से दी शिकस्त
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने मंगलवार (14 जनवरी 2025) को दक्षिण कोरिया के खिलाफ अपना पूरा दबदबा दिखाते हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की थी.
मैच के दौरान भारतीय टीम के ‘ड्रीम रन' और रक्षात्मक रणनीति का कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था. चैत्रा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ‘ड्रीम रन' के साथ भारत के लिए माहौल तैयार किया, जिससे टीम के शुरुआती दोनों बैच ने एक-एक अंक हासिल किए.
यह भी पढ़ें- Kho Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 157 अंकों के बड़े अंतर से हराया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं