
World Squash Championship: देश की स्टार महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिन्नप्पा (Joshna Chinappa)पीएसए वुमेन्स वर्ल्ड स्क्वॉश चैम्पियनशिप (World Squash Championship) से बाहर हो गई हैं. चिनप्पा को चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. वर्ल्ड नंबर-2 मिस्र की नूर एल शेरबिनी ने जोशना को 3-0 से शिकस्त दी. मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन नूर (Nour El Sherbini) ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए चिनप्पा को 11-5, 11-3, 11-6 के बड़े अंतर से मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. मिस्र की खिलाड़ी के खिलाफ चिनप्पा की यह लगातार दूसरी हार है.
A quick finish for @noursherbini as she moves into the quarters ....
— World Squash Champs by SquashSite (@WCsquash) October 28, 2019
[2] Nour El Sherbini (Egy) 3-0 [12] Joshna Chinappa (Ind) 11-5, 11-3, 11-6 (21m) pic.twitter.com/fyx9sif2A0
तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन नूर ने सोमवार को हुए मुकाबले की दमदार शुरुआत की और पहले दो गेम को आसानी से जीतते हुए बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे गेम में वापसी का प्रयास किया, लेकिन उसे नाकामी हाथ लगी. मैच इस कदर एकतरफा रहा कि नूर को इसमें जीत हासिल करने में महज 21 मिनट का वक्त लगा. '
पीएसएवर्ल्डटूर डॉट कॉम' ने 23 वर्षीय नूर के हवाले से बताया, "जोशना (Joshna Chinappa) इस सीजन की शुरुआत से फॉर्म में है. मैं अपने प्रदर्शन से बेहद खुश हूं और यह मेरा पहला टूर्नामेंट है इसलिए मैं ज्यादा मैच खेलकर लय में चाहती हूं. मुझे बहुत खुशी है कि मैं 3-0 से जीत दर्ज करने में कमयाब रही." जोशना वर्ल्ड रैंकिंग में फिलहाल, 12वें पायदान पर काबिज है.
वीडियो: टोक्यो में गोल्ड जीतना है एमसी मैरीकॉम का सपना
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं