विज्ञापन
16 days ago

Paris 2024 Paralympic: भारतीय तीरंदाज शीतल देवी गुरुवार को महिला कंपाउंड ओपन रैंकिंग में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ स्कोर 703 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. शीतल देवी ने पिछला वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़कर सनसनी मचाई. 
शीतल देवी ने महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वालीफिकेशन में संभावित 720 में से 703 अंक हासिल करके 698 का ​​पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि उन्हें तुर्की की क्यूरी गिर्डी ने पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 704 अंकों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. भारत के पुरुष पैरा बैडमिंटन स्टार सुकांत कदम और सुहास यतिराज ने अपने शुरुआती पुरुष एकल एसएल3 मैचों में शानदार जीत दर्ज की. इससे पहले, भारत की पैरा बैडमिंटन महिला एकल स्टार मानसी जोशी तीसरे निर्णायक गेम में एसएल3 वर्ग में इंडोनेशियाई नंबर 1 सीड कोनिता सयाकुरोह से हार गईं. भारत की पैरालंपिक 2024 की यात्रा पैरा बैडमिंटन में भारत बनाम भारत मुकाबले में शुरू हुई, जब नितेश कुमार और थुलासिमथी मुरुगेसन की मिश्रित युगल जोड़ी ने हमवतन सुहास यतिराज और पलक कोहली को हराया. हालांकि, इसके बाद जोड़ी शिवराजन सोलाईमलाई और निथ्या श्री सिवन को हार का सामना करना पड़ा. वहीं पैरा ट्रैक साइकिलिंग में भारत की  ज्योति गडेरिया मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं, जबकि तरूण ने पैरा बैडमिंटन में ग्रुप डी में आसान जीत दर्ज की है. वहीं अरुणा तंवर को पैरा ताइक्वांडो में हार का सामना करना पड़ा है.

Here are the Updates of Paris 2024 Paralympic Games, Day 1:

Para Badminton Live: थुलासिमथी मुरुगेसन ने जीत से की शुरुआत

Para Badminton Live: पैरा बैडमिंटन में महिला एकल SU5 स्पर्धा में ग्रुप ए मैच में मुरुगेसन थुलासिमथी ने मार्को रोजा इफोमो  डी को 2-0 से हरा दिया है. थुलासिमथी मुरुगेसन ने सीधे गेमों में जीत दर्ज की है. पहला गेम उन्होंने 21-9 से जीता तो दूसरा गेम उन्होंने 21-11 से अपने नाम किया.

Paralympics 2024, Para Badminton Live: नितेश कुमार ने मनोज को हराया

पैरा बैडमिंटन में पुरुष एकल SL3 स्पर्धा में ग्रुप ए मैच में नितेश कुमार ने मनोज सरकार को हरा दिया है. नितेश ने मनोज के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की है. नितेश ने पहला राउंड 21-13 से अपने नाम किया, जबकि दूसरे राउंड में उन्हें 18-21 से हार का सामना करना पड़ा, जबकि तीसरे राउंड में उन्होंने 21-18 से जीत दर्ज की...53 मिनट तक चले इस मुकाबले में नितेश और मनोज ने शानदार प्रदर्शन किया...

Paralympics 2024, Para Archery Live: हरविंदर 9वें स्थान पर रहे

पुरुषों की रिकर्व ओपन रैंकिंग राउंड में भारत के हरविंदर सिंह 9वें स्थान पर रहे. हरविंदर ने 637 क्वालीफाईंग राउंड में 637 का स्कोर किया. हरविंदर सिंह ने पहले हाफ में 53, 55, 51, 50, 53, 55 का स्कोर किया, जबकि दूसरे हाफ में उन्होंने 52, 55, 52,54, 56 और 51 का स्कोर किया. हरविंदर अब 4 सितंबर को अगले दौर में पहुंचने के लिए निशाना लगाएंगे.

Para Archery Sheetal Devi Live: शीतल देवी का ऐसा रहा प्रदर्शन

शीतल देवी ने पहले राउंड में 59, 59, 58, 56, 59, 57 का स्कोर किया, जबकि दूसरे हाफ में उन्होंने 60, 57, 60, 59, 60, 59 का स्कोर किया. शीतल देवी की नजरें भारत के लिए पैरालंपिक में गोल्ड अपने नाम करने पर होगी.

Para Archery Sheetal Devi Live: शीतल देवी ने रचा इतिहास

भारत की शीतल देवी ने पेरिस पैरालंपिक में इतिहास रचा है. क्वालिफिकेशन राउंड में शीतल देवी ने 703 अंक हासिल करके उन्होंने न केवल नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया बल्कि तीरंदाजी की दुनिया में भारत का नाम भी ऊंचा किया है. शीतल देवी का यह व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 

बिना हाथों के तीरंदाजी करने वालीं 16 साल की शीतल देवी ने महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वालीफिकेशन में संभावित 720 में से 703 अंक हासिल किया और 698 का ​​पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया.

हालांकि उन्हें तुर्की की क्यूरी गिर्डी ने पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 704 अंकों का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया. शीतल ओवरऑल रैंकिंग राउंड में दूसरे स्थान पर रहीं. उन्हें अगले राउंड में बाई मिली है और अब वह 31 अगस्त को रात करीब 9 बजे अपना क्वार्टर फाइनल मैच खेलेंगी.

इस इवेंट में भारत की सरिता भी हिस्सा ले रही हैं और उन्होंने क्वालीफिकेशन राउंड में 682 का स्कोर किया. सरिता 9वें स्थान पर रहीं. सरिता 30 अगस्त को प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला खेलेंगी.

Para Badminton Live: Milena Surreau vs Palak Kohli Results

भारत की पलक कोहली ने SL4 कैटेगरी में ग्रुप सी में फ्रांस की मिलेना सुर्रेउ को सीधे गेमों में हराया है...पलक कोहली ने पहला गेम 21-12 से और दूसरा गेम 21-14 से अपने नाम किया है...

Para Cycling Track, Jyoti Gaderiya Live: ज्योति गडेरिया मेडल मैच से चूकीं

महिलाओं की C1-3 3000 मीटर व्यक्तिगत परस्यूट क्वालीफाइंग राउंड में भारत की ज्योति गडेरिया आखिरी स्थान पर रहीं...उन्होंने 4:53.929 का निकाला...ज्योति 10 खिलाड़ियों में सबसे नीचे रहीं...ज्योति अगर टॉप-4 में जगह बनाती तो वह मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करतीं, लेकिन वो मेडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने से चूक गईं...

Para Taekwondo, ARUNA vs EKINCI Nurcihan Live: अरूणा तंवर को मिली हार

भारत की अरूणा तंवर को बृहस्पतिवार को यहां पेरिस पैरालंपिक की ताइक्वांडो स्पर्धा में महिला के 44-47 किग्रा वर्ग के राउंड 16 मुकाबले में तुकी की नुरसिहान एकिंसी से 0-19 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी... अरूणा तुर्की की अपनी प्रतिद्वंद्वी की कोई बराबरी नहीं कर सकीं जिन्होंने पांच मिनट के राउंड में अपनी इच्छानुसार अंक जुटाये...इस दौरान भारतीय खिलाड़ी ने एक पेनल्टी अंक भी गंवाया... K44 वर्ग में वो खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं जिनके एक हाथ में कोहनी के ऊपर की विकलांगता होती है... पैरा ताइक्वांडो को 2021 में तोक्यो पैरालंपिक के दौरान शामिल किया गया था...

Para Badminton Live: Rogerio Junior Xavier Oliveira de vs TARUN Results

भारत के तरूण ने ग्रुप डी में मेंस सिंग्लस में SL4 ग्रुप स्टेज में ब्राजील के रोजेरियो जूनियर जेवियर ओलिवेरा डे के खिलाफ 2-0 से जीत दर्ज की है...तरुण ने पहला गेम 21-17 से तो दूसरा गेम 21-19 से अपने नाम किया...तरुण ने 36 मिनट तक चले मैच में जीत दर्ज की है...

Para Badminton Live: Qonitah Ikhtiar Syakuroh vs Manasi Girishchandra Joshi Results

भारत की मानसी गिरीशचंद्र जोशी को इंडोनेशियाई कोनिता इख्तियार सयाकुरोह के खिलाफ 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है...मानसी गिरीशचंद्र जोशी को पहले गेम में 21-16 से जीत मिली थी...लेकिन इसके बाद उन्होंने दोनों गेम गंवा दिए...मानसी ने दूसरे गेम 13-21 और तीसरा और निर्णायक गेम 18-21 से गंवाया...ग्रुप ए में महिला सिंग्लस में SL3 स्पर्धा में 47 मिनट तक चले मैच में मानसी को हार का सामना करना पड़ा है....

Para Badminton Live: Mhd Amin Burhanudddin vs Sukant Kadam

भारत के सुकांत कदम ने मोहम्मद अमीन बुरहानुद्दीन के खिलाफ एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से जीत दर्ज की है.  सुकांत कदम ने पहला गेम 17-21 से गंवाया था...लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए दूसरा गेम 21-15 से और निर्णायक और आखिरी गेम 22-20 से अपने नाम किया...मेंस सिंग्लस में ग्रुप स्टेज में SL4 में ग्रुप स्टेज में 61 मिनट तक चले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है...

Para Badminton Live: Mandeep Kaur vs Mariam Eniola Bolaji

महिला सिंग्लस में SL3 श्रेणी में ग्रुप स्टेज मैच में मनदीप कौर को नाइजीरिया की मरियम बोलाजी एनिओला के खिलाफ सीधे गेदों में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है. मनदीप कौर को 29 मिनट तक चले मुकाबले में 21-8, 21-14 से हार का सामना करना पड़ा है.

Para Badminton Live: Sivarajan Solaimalai, Nithya Sivan Sumathy Live

शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गई. उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23 . 21, 21 . 11 से हराया. हरियाणा के करनाल के रहने वाले 29 वर्ष के नितेश और तमिलनाडु की तुलसीमति ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था. ग्रुप बी में मौजूद भारतीय जोड़ी को 35 मिनट तक चले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है.

Paralympics Live: Suhas Yathiraj Lalinakere vs Hikmat Ramdani Live

सुहास यतिराज लालिनाकेरे ने पैरा बैडमिंटन में मेंस सिंग्ल्स में SL4 श्रेणी में इंडोनेशिया के रामदानी हिकमत के खिलाफ सीधे गेमों में 2-0 से जीत दर्ज की है. सुहास यतिराज ने रामदानी हिकमत के खिलाफ पहला गेम 21-7 और दूसरा गेम 21-5 से जीता है. ला चैपल एरिना कोर्ट 4 में हुए मुकाबले में ग्रुप ए के मैच में सुहास ने 22 मिनट में जीत दर्ज की है.

Para Badminton Live: India vs India में नितेश कुमार और तुलसीमति ने जीता मैच

भारत के नितेश कुमार (Nitesh Kumar) और तुलसीमति मुरूगेसन (Murugesan Thulasimathi ) ने हमवतन सुहास यथिराज (Suhas Yathiraj Lalinakere) और पलक कोहली (Palak Kohli) को पैरालम्पिक खेलों में बैडमिंटन मिश्रित युगल ( SL3 . SU 5) के ग्रुप चरण के पहले मैच में हराया. नितेश और तुलसीमति ने ग्रुप ए का यह मुकाबला 31 मिनट में 21 . 14, 21 . 17 से जीता. 

शिवराजन सोलाइमलाइ और नित्या श्री की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल में एसएच6 ग्रुप मैच में अमेरिका के माइल्स क्राजेवस्की और जेसी सिमोन से सीधे गेम में हार गई. उन्हें अमेरिकी जोड़ी ने 35 मिनट में 23 . 21, 21 . 11 से हराया.  हरियाणा के करनाल के रहने वाले 29 वर्ष के नितेश और तमिलनाडु की तुलसीमति ने हांगझोउ पैरा एशियाई खेलों में मिश्रित टीम में कांस्य पदक जीता था. एसएल 3 खिलाड़ियों के शरीर के एक हिस्से में विकृति होती है जबकि एसयू 5 खिलाड़ियों के शरीर के ऊपरी हिस्से में विकृति होती है. एसएच 6 वर्ग बौने खिलाड़ियों के लिये है.

Paris Paralympics 2024 Day 1 LIVE: प्रमोद भगत हुए थे सस्पेंड

टोक्यो पैरालंपिक के स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत को इस साल अपना पदक डिफेंड करने का मौका नहीं मिलेगा...स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होने के बावजूद, प्रमोद को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने उनके ठिकाने की रिपोर्ट करने में विफल रहने पर निलंबित कर दिया था, इसलिए उन्हें बीडब्ल्यूएफ एंटी-डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया...

Paris Paralympics 2024 Day 1 LIVE: भारत के पांच गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट

सुमित अंतिल, अवनि लेखरा, मनीष नरवाल, प्रमोद भगत और कृष्णा नगर ऐसे एथलीट थे, जिन्होंने टोक्यो में गोल्ड मेडल जीता था...प्रमोद भगत को छोड़कर भारत के सभी एथलीट इस बार हिस्सा ले रहे हैं... 


टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीता:

1. सुमित अंतिल: पुरुषों की भाला फेंक F64
2. अवनि लेखरा: महिला आर2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 - शूटिंग
3. मनीष नरवाल: मिश्रित पी4 50 मीटर पिस्टल एसएच1 - शूटिंग
4. प्रमोद भगत: पुरुष एकल SL3 - बैडमिंटन
5. कृष्णा नगर: पुरुष एकल SL6 - बैडमिंटन

Paralympics 2024 Day 1 LIVE: भारत के ध्वजवाहक

भारत को जिन दो खिलाड़ियों से पदक की सबसे अधिक उम्मीद है वो ओपनिंग सेरेमनी में भारत के ध्वजवाहक रहे... भाला फेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल टोक्यो की अपनी उपलब्धि को दोहराते हुए एक बार फिर स्वर्ण पदक जीतने का लक्ष्य रखेंगे...इस बीच, शॉटपुटर भाग्यश्री जाधव ने 2022 एशियाई पैरा खेलों में रजत पदक जीता, और इस बार उनका लक्ष्य एक कदम बेहतर करने का होगा...

Paralympic Games Live Live: शानदार ओपनिंग सेरेमनी

2024 पैरालंपिक बुधवार को पेरिस में एक रंगारंग समारोह में शुरू हुआ. इसके साथ ही पेरिस पहली बार पैरालंपिक खेलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है...अगले 11 दिनों तक भारतीय एथलीटों की नजरें अधिक से अधिक पदक हासिल करके, टोक्यो पैरालंपिक का रिकॉर्ड तोड़ने पर होगी...भारत ने टोक्यो में 19 पदक जीते थे, जबकि इस बार भारत की नजरें 25 से अधिक पदक हासिल करने पर है...

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मध्य पेरिस के प्लेस डे ला कॉनकॉर्ड में एक समारोह के दौरान खेलों की शुरुआत की घोषणा की. ओलंपिक की ही तरह पहली बार पैरालंपिक खेलों की ओपनिंग सेरेमनी मुख्य स्टेडियम से बाहर हुआ है...168 प्रतिनिधिमंडलों के 4,400 एथलीटों ने मैदान में परेड की...मेज़बान देश फ़्रांस ने सबसे आखिर में प्रवेश किया...ऐतिहासिक चौराहे के चारों ओर खड़े 30,000 दर्शकों ने खड़े होकर तालियाँ बजाईं...

Para Badminton Schedule Live: बैडमिंटन का ऐसा है आज का शेड्यूल

पैरालिंपिक 2024 दिन 1 लाइव: पैरा बैडमिंटन शेड्यूल
मिश्रित युगल SL3-SU5 (समूह चरण)

नितेश कुमार/मुरुगेसन थुलासिमथी बनाम सुहास लालिनाकेरे यतिराज/पलक कोहली (दोपहर 12 बजे)  

मिश्रित युगल SH6 (समूह चरण)

सिवाराजम सोलाईमलाई/निथये श्री सुमति (इससे पहले नहीं: दोपहर 12:40 बजे)  

महिला एकल SL3 (समूह चरण)

मनदीप कौर
मानसी जोशी

(दोपहर 2 बजे से पहले नहीं) 

पुरुष एकल SL4 (समूह चरण)

सुकांत कदम (दोपहर 2:40 बजे से पहले नहीं)
सुहास लालिनाकेरे यथिरा (दोपहर 3:20 बजे से पहले नहीं)

तरूण (दोपहर 3:20 बजे से पहले नहीं) 

पुरुष एकल SL3 (समूह खेल)

नितेश कुमार बनाम मनोज सरकार (शाम 4 बजे से पहले नहीं)

Paralympic Games Live: पेरिस पैरालंपिक का पहला दिन

नमस्कार, स्वागत है आपका एनडीटीवी स्पोर्ट्स पर...पेरिस पैरालंपिक 2024 का पहला दिन, भारत की नजरें आज पदक राउंड पर पहुंचने पर होंगी...सितारों से सजे उद्घाटन समारोह के साथ खेलों की शानदार शुरुआत हुई...भारत पैरालंपिक 2024 में अपने सफर की शुरुआत पैरा बैडमिंटन से करेगा...

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paris Paralympics 2024: शाहरुख खान का जलवा, 3000 मीटर स्टीपलचेस में बनाया राष्ट्रीय रिकॉर्ड, फाइनल में पहुंचे
Paralympics 2024, Day 1: बिना हाथों के तीरंदाजी करने वाली शीतल देवी एक अंक से वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से चूकीं
Paralympics 2024: 8 Indian badminton players start campaign with wining note, know in detail
Next Article
Paralympics 2024: आठ भारतीयों ने बैडमिंटन में शुरू किया विजयी अभियान, डिटेल से जानें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com