विज्ञापन

Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत का ऐसा है आठवें दिन का शेड्यूल

Paralympics 2024 Day 8 Schedule: भारतीय दल अब भारतीय पैरालिंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया द्वारा निर्धारित 25 पदक के लक्ष्य को हासिल करने से एक पदक दूर है. 

Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत का ऐसा है आठवें दिन का  शेड्यूल
Paralympics 2024 Day 8 schedule

Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पैरा-एथलीट धरमबीर और प्रणव सोरमा ने पुरुषों के क्लब थ्रो F51 फाइनल में क्रमशः स्वर्ण और रजत पदक जीतने के बाद भारत के लिए दोहरे पोडियम फिनिश का सिलसिला जारी रहा. एक और पोडियम फिनिश के बाद, पेरिस पैरालिंपिक में भारत के पदकों की कुल संख्या 24 हो गई, जिसमें पाँच स्वर्ण, नौ रजत और 10 कांस्य शामिल हैं. भारतीय दल अब भारतीय पैरालिंपिक समिति (PCI) के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया द्वारा निर्धारित 25 पदक के लक्ष्य को हासिल करने से एक पदक दूर है. 

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारतीय दल का प्रदर्शन शानदार रहा है. पैरालिंपिक में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद भारतीय एथलीट 25 का आंकड़ा पार करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं. वे गुरुवार को ही ऐसा कर सकते हैं. मिक्स्ड 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 में सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल एक्शन में होंगे. मिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल) में पूजा और हरविंदर सिंह पदक जीतने की कोशिश करेंगे. एथलेटिक्स में भी पदक जीतने का मौका है, क्योंकि अरविंद पुरुषों की शॉटपुट एफ35 स्पर्धा में भाग ले रहे हैं.

पेरिस पैरालिंपिक 2024 में भारत का कार्यक्रम, 5 सितंबर

शूटिंग
मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 क्वालिफिकेशन- सिद्धार्थ बसु और मोना अग्रवाल - दोपहर 1 बजे
मिश्रित 50 मीटर राइफल प्रोन SH1 फाइनल (क्वालिफिकेशन के अधीन) - दोपहर 3:15 बजे

तीरंदाजी
मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (प्री क्वार्टरफाइनल)
पूजा और हरविंदर सिंह बनाम अमांडा जेनिंग्स और टेमन केंटन-स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) - दोपहर 1:50 बजे
मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (क्वार्टरफाइनल) - शाम 6:30 बजे से
मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (सेमीफाइनल) - शाम 7:50 बजे से
मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (कांस्य पदक मैच) - रात 8:45 बजे
मिश्रित टीम रिकर्व ओपन (स्वर्ण पदक मैच) - 9:05 PM

एथलेटिक्स
पुरुष शॉट पुट F35

अरविंद 12:12 AM (शुक्रवार)

महिलाओं की 100 मीटर T12 सेमीफ़ाइनल
सिमरन 3:10 PM

महिलाओं की 100 मीटर T12 फ़ाइनल
10:47 PM योग्यता के अधीन

पावर-लिफ्टिंग
पुरुषों की 65 किग्रा तक फ़ाइनल
अशोक - 10:05 PM

जूडो
महिलाओं की 48 किग्रा J2 (प्रारंभिक राउंड)
कोकिला - 1:30 PM से
महिलाओं की 48 किग्रा J2 (पदक मैच)
7:30 PM से - योग्यता के अधीन

पुरुषों की 60 किग्रा J1 (शुरुआती राउंड)
कपिल परमार
पुरुषों की 60 किग्रा जे1 (पदक मैच)
शाम 7:30 बजे से - योग्यता के अधीन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
हरविंदर-धरमबीर का जलवा, 7वें दिन भारत के खाते में आए 4 मेडल, जानें 25 का आंकड़ा अभी कितना दूर
Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस पैरालंपिक में भारत का ऐसा है आठवें दिन का  शेड्यूल
Paris Paralympics 2024 Live Updates September 5 Action Begins On Day 8 With Shooting Archers
Next Article
Paris Paralympics 2024 Day 8: आठवें दिन कपिल परमार ने जूडो में कब्जाया कांस्य, भारत के कुल पदक हुए पच्चीस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com