विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2023

Hockey World Cup 2023 Final: जर्मनी ने जीता हॉकी विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को 5-4 से हराया

Hockey World Cup 2023: जर्मनी ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी दो गोल से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की थी. जर्मनी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की बराबरी करते हुए अपने विश्व खिताब की संख्या को तीन तक पहुंचाया. 

Hockey World Cup 2023 Final: जर्मनी ने जीता हॉकी विश्व कप, पेनल्टी शूटआउट में बेल्जियम को 5-4 से हराया
Hockey World Cup 2023: खेले गए फाइनल मुकाबले की तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
निर्धारित समय में 3-3 से बराबर रहा था मुकाबला
तीसरी बार जर्मनी ने जीता है विश्व कप
जर्मनी इससे पहले साल 2002 और 2006 में विजेता रहा था
भुवेनश्वर:

जर्मनी ने भुवनेश्वर में खेले गए फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 5-4 हराकर तीसरी बार हॉकी विश्व कप का खिताब अपनी झोली में डाल लिया. निर्धारित समय में मुकाबला 3-3 से बराबर रहा था. इसके बाद जर्मनी ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से बेल्जियम को पटक कर खिताब अपनी झोला में डाल लिया. फाइनल में नियमित समय के बाद दोनों टीम 3-3 से बराबर थीं, लेकिन इसके बाद जर्मनी की टीम ने खचाखच भरे कलिंग स्टेडियम में सडन डेथ में 5-4 से जीत दर्ज की. जर्मनी के लिए नियमित समय में निकलास वेलेन (29वें मिनट), गोंजालो पेइलाट (41वें मिनट) और कप्तान मैट्स ग्रेमबुश (48वें मिनट) ने गोल दागे. गत चैंपियन बेल्जियम की ओर से फ्लोरेंट वेन ओबेल फ्लोरेंट (10वें मिनट), टेंगास कोसिन्स (11वें मिनट) और टॉम बून (59वें मिनट) में गोल दागे. मौजूदा टूर्नामेंट में यह तीसरा मौका है जब जर्मनी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की जो टीम की मानसिक मजबूती और कभी हार नहीं मानने के रवैये का परिचायक है.

जर्मनी ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भी दो गोल से पिछड़ने के बाद जीत दर्ज की थी. जर्मनी ने इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड की बराबरी करते हुए अपने विश्व खिताब की संख्या को तीन तक पहुंचाया. जर्मनी ने इससे पहले 2002 और 2006 में भी खिताब जीते थे. पुरुष हॉकी विश्व कप में सर्वाधिक खिताब जीतने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज हैस  जिसने चार बार यह खिताब अपने नाम किया है. बेल्जियम ने मैच में शानदार शुरुआत की. वेन ओबेल ने 10वें मिनट में ही मैदानी गोल दागकर बेल्जियम को बढ़त दिलाई जबकि अगले ही मिनट में कोसिन्स ने स्कोर 2-0 कर दिया.

बेल्जियम के पास दूसरे क्वार्टर के पहले मिनट में स्कोर 3-0 करने का मौका था लेकिन जर्मनी के गोलकीपर एलेक्जेंडर स्टेडलर ने पेनल्टी कॉर्नर पर गॉथियर बोकार्ड के प्रयास को नाकाम किया. जर्मनी के टॉम ग्रेमबुश ने 19वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करने का मौका गंवाया. वेलेन ने पेनल्टी कॉर्नर वेरिएशन पर गोल दागकर जर्मनी को वापसी दिलाई. मध्यांतर के समय बेल्जियम टीम की 2-1 से आगे थी. जर्मनी ने 40वें मिनट में बराबरी करने का मौका गंवाया लेकिन पेनल्टी कॉर्नर विशेषज्ञ पेइलाट ने अगले ही मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-2 कर दिया. कप्तान मेट्स ग्रेमबुश ने चौथे क्वार्टर के तीसरे मिनट में जर्मनी को मैच में पहली बार बढ़त दिलाई. जब लग रहा था कि जर्मनी की टीम नियमित समय में जीत दर्ज कर लेगी तब बून ने 59वें मिनट में गोल दागकर स्कोर बराबर कर दिया.

ये भी पढ़े- 

पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, दखें मजेदार वीडियो

बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com